scriptPM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : बिजली के बिल से आप भी हो चुके हैं परेशान तो करना होगा ये काम, नहीं आएगा बिल, सरकार भी देगी इनाम | pm surya ghar government scheme check how to apply and reduce electricity bill government offer subsidy rooftop plant upto rs 15000 and earn upto 10k | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : बिजली के बिल से आप भी हो चुके हैं परेशान तो करना होगा ये काम, नहीं आएगा बिल, सरकार भी देगी इनाम

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: हर माह बिजली के लंबे चौड़े बिल से परेशान रहने वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा लाई गयी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना काफी सहूलियतभरी हो सकती है। आइये इसके बारे में जानते हैं…

नई दिल्लीJul 05, 2024 / 07:33 pm

Paritosh Shahi

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: कम सैलरी पाने वाले लोगों का गर्मियों में बजट बिगाड़ने में सबसे ज्‍यादा रोल बिजली के बिल का होता है। अप्रैल से लेकर सितंबर तक, चाहे हीट वेव हो या उमसभरी गर्मी, बिना एसी के काम ही नहीं चलता। गर्मी से परेशान लोगों ने एक घर में आजकल 1 से ज्‍यादा AC लगाने शुरू कर दिया है। जब ये एसी चलते हैं तो बिजली का मीटर भी तेज रफ़्तार से भागता है और हमारे सामने लंबा-चौड़ा बिजली का बिल होता है।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana आपके लिए काफी सहूलियतभरी हो सकती है

ऐसे में अगर आप भी हर महीने ज्यादा बिजली बिल से परेशान रहते हैं, तो पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) आपके लिए काफी सहूलियतभरी हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल इस स्‍कीम को लॉन्‍च किया था। आइये जानते हैं ये स्‍कीम कैसे काम करती है और इसके लिए अप्‍लाई कैसे कर सकते हैं?

दिल्ली सरकार दे रही सब्सिडी

सोलर पॉवर के बारे आज सब जानते हैं। इसकी पहुंच अब हर कोने में हो गयी है। अब दिल्ली सरकार की तरफ से सोलर पावर पर सब्सिडी स्कीन की शुरुआत की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सोलर पॉलिसी के स्टेट कैपिटल पॉलिसी में इसे शामिल किया गया है। इसमें रेसिडेंशियल कस्टमर के लिए अलग से सब्सिडी पॉलिसी को लागू किया गया है। इसमें उपभोक्ता को 2 हजार प्रति KW के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी और अधिकतम 10 हजार प्रति ग्राहक दी जाती है।

15000 रुपए तक की मुफ्त बिजली

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का उद्देश्य देश में तमाम परिवारों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है, जो छत पर सोलर पैनल लगाने का ऑप्‍शन चुनते हैं। छत पर सोलर पैनल लगाने वाले परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिल सकेगी। सरकार के तरफ से इसके लिए सब्सिडी दी जाएगी जो सीधे लोगों के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। मुफ्त बिजली स्‍कीम के जरिए 3 किलोवाट क्षमता वाले रूफ टॉप सोलर यूनिट स्थापित करके, प्रति माह 300 यूनिट तक की खपत करने वाले परिवार के लिए एक साल में लगभग 15,000 रुपए तक की मुफ्त बिजली ले सकते हैं।

कितना करना होगा निवेश

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन अप्‍लाई करना होगा। फर्स्ट फेज में 1 करोड़ लोगों इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। लगत की बात करें तो 1 KW के लिए खर्च करीब 90 हजार रुपए, 2 KW के लिए करीब 1.5 लाख रुपए और 3 KW के लिए 2 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है। अगर अपने छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो लागत कम करने के लिए आपको सब्सिडी के लिए अप्‍लाई करना होगा। सरकार की योजना के तहत, 1 KW के लिए 18 हजार रुपए, 2 KW तक 30,000 रुपए और 3 KW के लिए कुल सब्सिडी 78,000 रुपए दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले pmsuryaghar.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर आपको Apply For Rooftop Solar पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा। उस में आपको अपना राज्य, जिला, Electricity Distribution Company / Utility, बिजली बिल पर लिखा Consumer अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP प्राप्त होगा। OTP नंबर डाल कर आप Email भी डाल सकते हैं। इसके बाद ह्यूमन चेक कैप्चा में मैं दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हो जाने पर आपको एक सक्सेस का मैसेज दिखेगा, इसके बाद आपको Login कर आवेदन को जमा करना होगा।

Hindi News / National News / PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : बिजली के बिल से आप भी हो चुके हैं परेशान तो करना होगा ये काम, नहीं आएगा बिल, सरकार भी देगी इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो