scriptत्यौहारों के मौसम में पेट्रोल-डीजल का झटका, यूपी-बिहार समते कई राज्यों में बढ़ी इतनी कीमतें, आप भी चेक कर लें लिस्ट | petrol diesel price Increase today in many states including up bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

त्यौहारों के मौसम में पेट्रोल-डीजल का झटका, यूपी-बिहार समते कई राज्यों में बढ़ी इतनी कीमतें, आप भी चेक कर लें लिस्ट

Petrol Diesel price today: गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़त देखने को मिली है। इस कारण जब भारत में तेल कंपनियों ने अपने रेट्स में बदलाव किया तो लोगों को झटका लगा।

Oct 26, 2023 / 07:57 am

Prashant Tiwari

 petrol diesel price Increase today in many states including up bihar


इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इस कारण से गुरुवार को जब भारत में तेल कंपनियों ने अपने रेट्स में बदलाव किया तो त्योहारों के मौसम में पेट्रोल-डीजल ने लोगों को झटका दे दिया। दरअसल, भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं। यह दाम इंटरनेशनल मार्केट समेत कई और फैक्टर्स के आधार पर तय किए जाते हैं। बता दें कि आज यूपी-बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पेट्रोल महंगा हुआ है। हालांकि यूपी के नोएडा में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 6 पैसे की कमी आई है।

 

कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी के कारण महंगा हुआ तेल

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़त देखने को मिली है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के रेट 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 85.54 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बने हुए हैं। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.13 फीसदी तेजी के साथ 90.25 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में कच्चे तेल के बढ़ते दाम दुनियाभर में महंगाई का कारण बन सकता हैं।

महानगरों में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल

अगर हम गुरुवार की बात करें तो देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हो गया है। चेन्नई में आज पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 40 पैसे महंगा होकर 103.07 रुपये और डीजल 94.66 रुपये लीटर मिल रहा है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है।


देश के प्रमुख शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल

आगरा- पेट्रोल 43 पैसे सस्ता होकर 96.20 रुपये, डीजल 43 पैसे सस्ता होकर 89.37 रुपये लीटर मिल रहा है।
प्रयागराज- पेट्रोल 72 पैसे महंगा होकर 97.38 रुपये, डीजल 70 पैसे महंगा होकर 90.56 रुपये लीटर मिल रहा है।
नोएडा- पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 96.59 रुपये, डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर मिल रहा है।
लखनऊ- पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये, डीजल 10 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये लीटर मिल रहा है।
गुरुग्राम- पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 96.96 रुपये, डीजल 24 पैसे महंगा होकर 89.83 रुपये लीटर मिल रहा है।
पुणे- पेट्रोल 63 पैसे महंगा होकर 106.47 रुपये, डीजल 61 पैसे महंगा होकर 92.97 रुपये लीटर मिल रहा है।
पटना- पेट्रोल 50 पैसे महंगा होकर 107.74 रुपये, डीजल 47 पैसे महंगा होकर 94.51 रुपये लीटर मिल रहा है।

फ्यूल रेट इस तरह से करें चेक-

तेल कंपनियां ग्राहकों की सुविधा के लिए केवल एमएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के दाम को चेक करने की सुविधा देती है। अगर आप नए रेट पता करना चाहते हैं तो इंडियन ऑयल के ग्राहक दाम जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें। वहीं HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेजें। बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें। इसके कुछ मिनट के भीतर ही आपको नए रेट की जानकारी मिल जाएगी।

Hindi News / National News / त्यौहारों के मौसम में पेट्रोल-डीजल का झटका, यूपी-बिहार समते कई राज्यों में बढ़ी इतनी कीमतें, आप भी चेक कर लें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो