एक ओर विकास में कीर्तिमान रचे तो दूसरी ओर विरासत का भी ध्यान रखा
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, एक ओर विकास में हमने नए-नए कीर्तिमान रचे तो दूसरी ओर विरासत का भी ध्यान रखा। केदारनाथ से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक का जीर्णोद्धार किया गया। शंकराचार्य जी की समाधि को फिर से बनाया गया और पूज्य स्थानों का पुनर्निर्माण किया गया।
दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत
जेपी नड्डा ने आगे कहा, आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो आज भारत, ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। ऋषि सुनक कहते हैं कि वह दिन दूर नहीं जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।
राहुल गांधी को नही पचता भारत का गौरव
राहुल गांधी को आईना दिखाते हुए जेपी नड्डा ने कहा, जब-जब भारत नए कीर्तिमान स्थापित करता है, तब-तब कांग्रेस के ‘युवराज’ राहुल गांधी को भारत का गौरव पचता नहीं है। एक ओर सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न खड़ा करते हैं, हिंदू-मुस्लिम को बांटने की बात करते हैं और दूसरी ओर कहते हैं कि हम मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं। अरे, आपने तो नफरत की मेगा शॉपिंग मॉल खोल रखी है।
सड़क कनेक्टिविटी को किया जा रहा मजबूत
जेपी नड्डा ने कहा, एक समय था, जब भारत के रक्षा मंत्री ने कहा था कि देश के सीमावर्ती गांवों में सड़क न बनाना देश की Strategy है। इसके विपरीत, आज भारत के सीमावर्ती गांवों का विकास किया जा रहा है। वहां सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। यह भी पढ़ें – राहुल गांधी का मोदी पर तंज, बोले – भगवान को भी समझा सकते है हमारे पीएम