scriptUS Election के बीच दिल्ली में हो रही US Army की ‘अहम’ बैठक, जानें क्या है वजह? | India-US Military Cooperation Group meeting is taking place in Delhi amidst American Election | Patrika News
राष्ट्रीय

US Election के बीच दिल्ली में हो रही US Army की ‘अहम’ बैठक, जानें क्या है वजह?

India-US Military Cooperation Group Meeting: भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को मजबूत करने और इंडो-पैसिफिक में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए चर्चा हुई।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 10:51 am

Anish Shekhar

India-US Military Cooperation Group Meeting: अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के बीच भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह (एमसीजी) की 21वीं बैठक बुधवार को नई दिल्ली में शुरू हुई। इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारत की ओर से एकीकृत रक्षा स्टाफ (सीआईएससी) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जेपी मैथ्यू और यूएसइंडोपैकॉम के डिप्टी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जोशुआ एम रुड ने की। मुख्यालय आईडीएस की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई पोस्ट में कहा गया कि बैठक में मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में नई पहलों पर चर्चा की गई।
पोस्ट में आगे लिखा गया है, “भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को मजबूत करने और इंडो-पैसिफिक में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए आपसी सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए निरंतर अंतर-संचालन के अवसरों पर मुख्य चर्चा हुई।”
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारत-अमेरिका एमसीजी एक ऐसा मंच है, जिसकी स्थापना मुख्यालय, एकीकृत रक्षा स्टाफ और यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड के बीच रणनीतिक और परिचालन स्तरों पर नियमित वार्ता के माध्यम से देशों के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए की गई है।

‘वज्र प्रहार’ हुआ शुरू

इससे पहले सोमवार को, अमेरिका के इडाहो में ऑर्किड कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर में अभ्यास वज्र प्रहार का 15वां संस्करण शुरू हुआ। यह अभ्यास दोनों देशों के विशेष बलों के बीच अंतर-संचालन को बढ़ाने और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने पर केंद्रित है, जो भारतीय और अमेरिकी सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बात करते हुए, एडीजी पीआई ने कहा कि समारोह के दौरान, सैन्य टुकड़ियों ने अपना परिचय दिया और सांस्कृतिक अंतर्दृष्टि साझा की, जिससे दोस्ती और आपसी सम्मान को बढ़ावा मिला। दिवाली के जश्न से माहौल और भी समृद्ध हो गया, जब भारतीय दल ने अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।

भारतीय दल ने खिलाई दीवाली की मिठाइयां

एडीजी पीआई ने एक्स पर कहा, “अभ्यास वज्र प्रहार 2024 के 15वें संस्करण का उद्घाटन समारोह अमेरिका के इडाहो में ऑर्किड कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया गया। टुकड़ियों ने अपना परिचय दिया, सांस्कृतिक अंतर्दृष्टि साझा की और अभ्यास के संचालन के बारे में जानकारी दी गई। दीपावली की भावना में, भारतीय दल ने त्योहार को एक साथ मनाने के लिए अमेरिकी दल के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। वज्र प्रहार का उद्देश्य सैन्य सहयोग और अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना और भारतीय सेना और अमेरिकी सेना के विशेष बलों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना है।”

Hindi News / National News / US Election के बीच दिल्ली में हो रही US Army की ‘अहम’ बैठक, जानें क्या है वजह?

ट्रेंडिंग वीडियो