scriptपढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा अमरीकाः एलन मस्क ने भी माना अमरीका के विकास में भारतीयों का योगदान अहम | How American Companies get benefited from Indian Origin Talent | Patrika News
राष्ट्रीय

पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा अमरीकाः एलन मस्क ने भी माना अमरीका के विकास में भारतीयों का योगदान अहम

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ के पद के लिए भारतीय मूल के पराग अग्रवाल के नाम का ऐलान होने के बाद एक बार फिर भारत के टैलेंट की चर्चा हो रही है। अब टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भी माना है कि पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा अमरीका। अमरीका की तमाम दिग्गज टेक कंपनियों के सुपर बॉस बने हुए हैं भारतीय

Dec 01, 2021 / 03:38 pm

धीरज शर्मा

625.jpg
नई दिल्ली। पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा अमरीका, ये बात टेस्ला ( Tesla ) के मालिक और दुनिया के सबसे धनी कारोबारी एलन मस्क ( Elon Musk ) ने कही है। दरअसल एलन मस्क ने माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर ( Twitter ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) के तौर पर चुने गए भारत के पराग अग्रवाल ( Parag Aggarwal ) को बधाई दी। ट्वीट के जरिए एलन मस्क ने उन्हें शुभकामना दी।
शुभकामना के जरिए ही सही एलन मस्क ने माना कि अमरीका के विकास में भारतीयों को अहम योगदान है। दरअसल अकेले पराग अग्रवाल नहीं है जिन्होंने अमरीकी टेक कंपनी के सुपर बॉस बने। ऐसे और भी कई भारतीय हैं जिनके इशारे पर यूएस की टॉप टेक कंपनियां चल रही हैं।
यह भी पढ़ेँः राजस्थान से हैं दुनिया के टॉप 500 कंपनियों के सबसे युवा सीईओ बने पराग अग्रवाल

https://twitter.com/elonmusk/status/1465386361012297731?ref_src=twsrc%5Etfw
ये है एलन मस्क का ट्वीट
टेस्ला चीफ एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बनने पर शुभकानाएं दीं । उन्होंने लिखा- ‘भारतीय प्रतिभा का फायदा अमरीका को मिल रहा है।’
दरअसल स्ट्राइप कंपनी के कोफाउंडर और सीईओ पैट्रिक कोलेजन (Patrick Collison) ने ट्वीट के जरिए पराग अग्रवाल को शुभकामनाएं दी और इसी के जवाब में एलन मस्क ने कहा कि अमरीका को भारतीय प्रतिभाओं का फायदा मिल रहा है।
पैट्रिक ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘गूगल, माइक्रोसाफ्ट, एडोब, आइबीएम, पालो आल्टो, नेटवर्क्स और अब ट्विटर को चलाने वाले सभी सीईओ भारत में पले-बढ़े हैं। तकनीक की दुनिया में भारतीयों के आश्चर्यजक सफलता को देखना सुखद है। पराग को बधाई।’
अमरीकी टेक कंपनियों को लीड कर रहे भारतीय

satya_nadal.jpg
सत्या नडेला- माइक्रोसॉफ्ट
सत्या नडेला भारतीय मूल के अमरीकी बिजनेस एक्जीक्यूटिव हैं। नडेला को साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनाया गया था। वर्ष 2019 में नडेला को फाइनेंशियल टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब मिल मिल चुका है।
sundar_pichai.jpg
सुंदर पिचई- गूगल
सुंदर पिचाई गूगल की बागडोर संभाल रहे हैं। वे टूलबार के लाइक्स, क्रोम के डेवलपमेंट और गूगल ब्राउजर पर काम कर चुके हैं। 2012 में उन्हें प्रोडक्ट डेवलपमेंट का सीनियर VP बनाया गया। दो वर्ष बाद वह गूगल और एंड्रॉयड स्मार्टफोन ओएस के प्रोडक्ट चीफ बन गए।
arvind_krishna-ibm.jpg
अरविंद कृष्णा- आईबीएम
अप्रैल 2020 में अरविंद कृष्णा ( Arvind Krishna ) को आईबीएम ( IBM ) का CEO बनाया गया। उन्होंने अपना कैरियर IBM से 1990 में शुरू किया था। अरविंद ने आईआईटी ( IIT Kanpur ) कानपुर से पढ़ाई की है। बता दें कि अरविंद ने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस से PhD किया है।
shantanu_narayan-adobe.jpg
शांतनु नारायण- एडोब
शांतनु नारायण ( Shantanu Narayen ) 2007 से एडोब ( Adobe ) के CEO का कार्यभार संभाल रहे हैं। उन्होंने कंपनी को 1998 में सीनियर VP के तौर पर ज्वाइन किया था। उस दौरान वे प्रोडक्ट डेवलपमेंट को देख रहे थे। 2005 में उन्हें कंपनी का COO बनाया गया और उसके दो साल बाद उन्होंने CEO की कमान संभाली।
sanjay_mehrotra.jpg
संजय मेहरोत्रा- माइक्रोन
कानपुर में जन्मे 58 वर्षीय संजय मेहरोत्रा ने 1988 में दो लोगों के साथ मिलकर सैनडिस्क ( Sandisk ) कंपनी बनाई थी। 1980 में बार्कले से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर साइंसेज में मास्टर्स की डिग्री ली। फिलहाल वे माइक्रोन के सीईओ की कमान संभाल रहे हैं।
nikesh_arora.jpg
यह भी पढ़ेंः टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने किया विवादित ट्वीट, बुजुर्ग सांसद को कहा- अरे तुम..

निकेश अरोड़ा- पालो अल्टो नेटवर्क्स
निकेश अरोड़ा टेक्नोलॉजी सेक्टर के दिग्गजों में शुमार हैं। मौजूदा समय में वो पालो अल्टो नेटवर्क के सीईओ हैं। दरअसल पालो अल्टो नेटवर्क एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है। भारतीय मूल के निकेश का टेक्नोलॉजी सेक्टर में लंबा करियर रहा है। इससे पहले वे सॉफ्ट बैंक और गूगल में भी काम कर चुके हैं।
626.jpg
अजय बंगा- मास्टरकार्ड
अजय बंगा पिछले 10 वर्षों से मास्टरकार्ड के CEO हैं और फरवरी में पेमेंट के क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने ऐलान किया था कि बंगा अपने पद से इस्तीफा देंगे और एक जनवरी 2021 से निदेशक मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष का प्रभार संभालेंगे।

Hindi News / National News / पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा अमरीकाः एलन मस्क ने भी माना अमरीका के विकास में भारतीयों का योगदान अहम

ट्रेंडिंग वीडियो