मौसम विभाग ने महेन्द्रगढ़, नारनौल सहित अन्य कई स्थानों पर गरज के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है। झज्जर, फारुखनगर, कोसाली और चरखी दादरी सहित कई स्थानों पर भी मध्यम स्तर से तेज स्तर की बारिश हो सकती है।
बुधवार को हुई थी राज्य में जमकर बारिशकल हरियाणा राज्य के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश हुई। हिसार और गोहाना में लगभग 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि रोहतक में 44.6 मिलीमीटर तथा जींद में 52.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इनके अलावा अरब सागर से नमी हवाएं चलने और राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से अगले कुछ दिनों तक मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है। किसी-किसी स्थान पर तेज हवा और बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।
लगातार बारिश के चलते हरियाणा राज्य में औसत तापमान सामान्य से कम रहने के आसार हैं। आज तापमान चंडीगढ़ में 24.4 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 25 डिग्री सेल्सियस, डामला में 25 डिग्री सेल्सियस, एनडीआरआई में 25.7 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 25.2 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 24.9 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 24 डिग्री सेल्सियस तथा हिसार में 24 डिग्री सेल्सियस है।