scriptHaryana: CM के चयन को लेकर बोलीं कुमारी शैलजा, ‘पार्टी हाईकमान मुझे नजरअंदाज नहीं कर सकता’ | Haryana Kumari Selja on CM party high command cannot ignore me | Patrika News
राष्ट्रीय

Haryana: CM के चयन को लेकर बोलीं कुमारी शैलजा, ‘पार्टी हाईकमान मुझे नजरअंदाज नहीं कर सकता’

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि “तो ऐसे में शैलजा को हाईकमान नज़र अंदाज़ तो नहीं करेगा।

नई दिल्लीOct 04, 2024 / 06:06 pm

Anish Shekhar

Haryana Kumari Shailja: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा के संभावित सीएम के लिए कांग्रेस की पसंद को लेकर चुनौती दी है। शैलजा ने कहा कि अगर कांग्रेस जीतती है तो सीएम का चयन पार्टी हाईकमान करेगा, लेकिन उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। एएनआई को दिए गए साक्षात्कार में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि वह एक वरिष्ठ नेता हैं और उनमें इतना वजन है कि उन्हें शीर्ष पद के लिए सबसे आगे माना जा सकता है। “देखिए, इसका जवाब तो हाईकमान को ही देना होगा, वे ही फैसला करेंगे। कुछ लोग हैं जो विचाराधीन क्षेत्र में होंगे और मुझे लगता है कि शैलजा उनमें होंगी। वरिष्ठता में, काम में, सब चीज़ों में नाम और राजनीति और ये राजनीतिक फैसले तो हाईकमान देखेगा।

शैलजा को हाईकमान नहीं करेगा नज़र अंदाज़

उन्होंने कहा कि “तो ऐसे में शैलजा को हाईकमान नज़र अंदाज़ तो नहीं करेगा,” उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की किसी भी अटकल को खारिज कर दिया। इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान कुछ भाजपा नेताओं ने यह दावा करते हुए उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को हवा दी थी कि पार्टी उन्हें उचित सम्मान नहीं दे रही है।

शैलजा कहीं नहीं जाएंगी

उन्होंने कहा “शैलजा कहीं नहीं जाएंगी, शैलजा क्यों जाएंगी? दिल्ली में बहुत सारी अफवाहें फैलती हैं, दिल्ली अलग है लेकिन मेरे क्षेत्र के लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं।
चुनावों से पहले कांग्रेस द्वारा किए गए काम पर अपने विश्वास की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस की स्थिति वास्तव में अच्छी है अब काम हो गया है, राहुल गांधी ने भी काम किया है और कांग्रेस अध्यक्ष ने भी हरियाणा का दौरा किया है। राहुल की यात्रा ने वाकई बहुत बड़ा बदलाव किया है। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसकी मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। 2019 के चुनावों में भाजपा 40 सीटें हासिल करके सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि कांग्रेस ने 30 सीटें जीतीं।

Hindi News / National News / Haryana: CM के चयन को लेकर बोलीं कुमारी शैलजा, ‘पार्टी हाईकमान मुझे नजरअंदाज नहीं कर सकता’

ट्रेंडिंग वीडियो