scriptये कैसा Digital Fraud? अकाउंट में पैसे नहीं फिर भी निकाल लिए साढ़े 3 लाख रुपए | cyber-fraud-in-bihar chhapra | Patrika News
राष्ट्रीय

ये कैसा Digital Fraud? अकाउंट में पैसे नहीं फिर भी निकाल लिए साढ़े 3 लाख रुपए

Cyber crime: बिहार के जमुई से ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दअसल यहां एक युवक के अकाउंट से 3.43 लाख रुपये उड़ा लिए गए जबकि अकाउंट में कोई बैलेंस नहीं था।

नई दिल्लीOct 06, 2024 / 03:30 pm

Devika Chatraj

Scam Alert: हमारा देश जितना डिजिटल होता जा रहा है स्कैमर्स (Scamars) उतने ही अलग-अलग तरीकों से फ्रॉड (Fraud) के तरीके ढूंढ रहे है। हाल ही में बिहार के जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले एक युवक के ऐसा फ्रॉड हुआ जिससे वह खुद भी हैरान है। दअसल युवक के अकाउंट से 3.43 लाख रुपये उड़ा लिए गए जबकि अकाउंट (Bamk Account) में कोई बैलेंस (Bank Balance) नहीं था। पीड़ित का नाम कमलेश कुमार (Kamlesh Kumar) है। कमलेश कुमार ने इस घटना को लेकर थाने में कार्रवाई का मांग करते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। कमलेश कुमार ने बताया की पहले उनका मोबाइल चोरी हुआ और फिर उनके खाते से ट्रांजक्शन किया गया।

कैसे हुआ फ्रॉड?

कमलेश कुमार ने बताया की उन्होंने कुछ दिन पहले ही नया फोन खरीदा था और अपने ईमेल से बैंक अकाउंट में लॉग इन किया था। जब उन्होंने सितंबर का अपना बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) चेक किया तो उन्हें इस फ्रॉड का पता चला। साथ ही कमलेश ने बताया कि फ्रॉड तब हुआ जब उन्होंने फोन चोरी होने के बाद अपना सिम कार्ड ब्लॉक करा दिया था। उन्होंने बताया कि उनका आधार कार्ड और बैंक अकाउंट एक ही नंबर से जुड़े हुए हैं।

3,43,803 रुपये का ट्रांसक्शन

कमलेश के बैंक स्टेटमेंट के अनुसार 4 सितंबर तक 3,43,803 रुपये का लेनदेन हुआ था। बता दें की कमलेश का बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की झाझा शाखा में है। अपराधियों ने पहले 1 रुपये का ट्राजैक्शन किया और फिर यह रकम निकाल ली।

Hindi News / National News / ये कैसा Digital Fraud? अकाउंट में पैसे नहीं फिर भी निकाल लिए साढ़े 3 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो