कांग्रेस से इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद का बड़ा ऐलान, जम्मू कश्मीर में बनाएंगे नई पार्टी
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ 11 मार्च 2020 को बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने भाजपा में शामिल होते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमके हमला किया था। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमके तारीफ किया था।
गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन और जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि गुलाम नबी आजाद ने गलत समय में कांग्रेस पार्टी को छोड़ी। आजाद को गरीबों की आवाज उठाना चाहिए थी उनके हक के लिए लड़ाई लड़ने का वक्त था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने पार्टी से किनारा कर लिया। हालांकि दोनों नेताओं ने आजाद के इस्तीफे के बाद भी उन पर किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगाया।
गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर बोली कांग्रेस- गलत वक्त पर छोड़ी पार्टी, गरीबों की आवाज उठानी चाहिए थी
गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मैने 42 साल पार्टी में दिए हैं और जिन नेताओं ने खत लिखा था उन्होंने मेरे से ज्यादा समय इस पार्टी को दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में किराएदार नहीं, हिस्सेदार हूं। अगर आप धक्का मारकर निकालने की कोशिश करेंगे तो दूसरी बात है। तब देखा जाएगा।