अमित शाह पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता ने कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह को दी, लेकिन वो इसे पूरा करने में फेल हो रहे हैं। गृहमंत्री शाह अपने घर के 20 किलोमीटर के दायरे में भी अपराध नहीं रोक पा रहे तो देश क्या संभालेंगे। दिल्ली में हर तरफ खूनखराबा हो रहा है और यहां के लोग दहशत में जी रहे हैं। दिल्ली में अपराध चरम पर है, गोलियां चल रही हैं, हत्याएं हो रही हैं।
‘BJP ने दिल्ली को बनाया अपराध की राजधानी’
उन्होंने कहा कि बेटी को पढ़ाने की जिम्मेदारी हमारी थी, हमने बेटी को पढ़ाया। लेकिन वहीं बेटी की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय गृहमंत्री शाह के पास थी, उन्होंने बेटी को नहीं बचाया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को अपराध की राजधानी बीजेपी वालों ने बना दिया। यहां पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। व्यापारियों और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। लोग दहशत और खौफ में जी रहे हैं।
‘मुझे रोकने से कुछ नहीं होगा, अपराध रोकिए’
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि नांगलोई में एक पीड़ित से मिलने मैं गया तो बीजेपी वालों ने मुझे मिलने नहीं दिया। अमित शाह से मैं कहना चाहता हूं कि मुझे रोकने से कुछ नहीं होगा, अपराध रोकिए। अगर आपने अपनी जिम्मेदारी सही से निभाई होती तो मुझे कही जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।