scriptAfghanistan के काबुल में गुरुद्वारे के मुख्य गेट के पास बम धमाका, एक महीने में दूसरी घटना | Afghanistan: Blast near Karte Parwan gurdwara in Kabul, no casualty | Patrika News
राष्ट्रीय

Afghanistan के काबुल में गुरुद्वारे के मुख्य गेट के पास बम धमाका, एक महीने में दूसरी घटना

Explosion In Karte Parwan Gurudwara: तालिबान ने हाल ही में हिंदुओं और सिखों से अपील की थी कि वो अफगानिस्तान लौट आयें क्योंकि अब सुरक्षा बहाल कर दी गई है। इस आश्वासन के एक दिन बाद ही गुरुद्वारे में बम धमाके की खबर ने सभी दावों की पोल खोल दी है।

Jul 27, 2022 / 05:21 pm

Mahima Pandey

Afghanistan: Blast near Karte Parwan gurdwara in Kabul, no casualty

Afghanistan: Blast near Karte Parwan gurdwara in Kabul, no casualty

अफगानिस्तान के काबुल में बुधवार को गुरुद्वार करते परवान के पास बम धमाका हुआ है। इस धमाके में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक महीने में ये दूसरी बार है जब गुरुद्वारे में इस तरह के बम धमाके की घटना देखने को मिली है। ये घटना इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकवादियों द्वारा पवित्र स्थान पर हमला करने के एक महीने बाद हुई है जिसमें अल्पसंख्यकों के कई सदस्य मारे गए थे।
जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में करता परवन गुरुद्वारा के गेट पास एक दुकान के अंदर बुधवार को बम धमाका हुआ है। जिस दुकान पर धमाका हुआ वह सिख समुदाय के एक सदस्य की थी जो तालिबान शासित देश में अल्पसंख्यक हैं। भारतीय विश्व मंच के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने जानकारी दी है कि “सिख और हिंदू समुदायों के सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस धमाके में सिख या हिन्दू समुदाय से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।”


https://twitter.com/hashtag/Gurdwara?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

तालिबान के दावों की खुली पोल

बता दें कि गुरुद्वारे के बाहर विस्फोट से एक दिन पहले ही तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय के कार्यालय के महानिदेशक मुल्ला अब्दुल वसी ने देश में सुरक्षा की स्थिति पर अल्पसंख्यकों को आश्वासन दिया था। उन्होंने हिंदू और सिख परिषद के सदस्यों के साथ बैठक में दावा किया था कि अफगानिस्तान में सुरक्षा बहाल कर दी गई है। यही नहीं उन्होंने सिखों और हिंदुओं से अफगानिस्तान लौटने का भी आग्रह किया था। इस आश्वास के एक दिन बाद ही इस घटना ने अफगानिस्तान में तालिबान के शासन में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की पोल खुल गई है।

18 जून को गुरुद्वारे पर हुआ था हमला
इससे पहले 18 जून को गुरुद्वार करते परवान में बम धमाका हुआ था जिसमें 50 से अधिक लोगों की जान गई थी। इसके बाद ISIS-खोरासन ने एक बयान जारी किया था जिसमें ये दावा अकीय था कि इस हमले के पीछे उसका एक अबू मोहम्मद अल ताजिकी था।

यह भी पढ़ें

मुर्शिदाबाद में पुलिस थाने में बैटरी में विस्फोट, 3 घायल

Hindi News / National News / Afghanistan के काबुल में गुरुद्वारे के मुख्य गेट के पास बम धमाका, एक महीने में दूसरी घटना

ट्रेंडिंग वीडियो