scriptएक के बाद एक भारत के 5 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सभी की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग | 5 Indian planes received bomb threats one after the other | Patrika News
राष्ट्रीय

एक के बाद एक भारत के 5 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सभी की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Air India: पांच विमानों में मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बम की धमकी दी गई। जिसमें एयर इंडिया (Air India) की दिल्ली (Delhi) से शिकागो जा रही फ्लाइट भी शामिल है।

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 09:02 pm

Ashib Khan

air india flight

air india flight

Air India: पांच विमानों में मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बम की धमकी दी गई। जिसमें एयर इंडिया (Air India) की दिल्ली (Delhi) से शिकागो जा रही फ्लाइट भी शामिल है। बाद में इस फ्लाइट को कनाडा डायवर्ट कर दिया गया। वहीं फ्लाइट्स में बम होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर सभी विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। एक्स पर पांच विमानों को बम धमकी भरे मैसेज मिले। इसके बाद कई हवाई अड्डों पर सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष आतंकवाद विरोधी अभ्यास शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इन विमानों में से एक अमेरिका जाने वाला विमान भी शामिल था।

इन विमानों को मिली धमकी

एक्स पर 5 विमानों को बम होने की धमकी दी गई। जिसमें एयर इंडिया की जयपुर से बेंगुलुरु जाने वाली फ्लाइट IX765, स्पाइसजेट की दरभंगा से मुंबई जाने वाली फ्लाइट SG116, एयर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जाने वाली फ्लाइट AI 127, अकासा एयर की सिलीगुड़ी से बेंगलुर जाने वाली फ्लाइट QP 1373 के अलावा एक अन्य फ्लाइट को भी धमकी मिली है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की अयोध्या एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच की गई।

शिकागो जाने वाली फ्लाइट को कनाडा किया डायवर्ट

एयर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जाने वाली फ्लाइट को कनाडा डायवर्ट किया गया। विमान को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया। यहां पर यात्रियों और उसमें मौजूद सामान की जांच की गई। वहीं स्पाइसजेट और अकासा एयर के विमान सुरक्षित लैंड कर चुके हैं। 

Hindi News / National News / एक के बाद एक भारत के 5 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सभी की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

ट्रेंडिंग वीडियो