scriptकचरा पेटियों में आग लगाने से क्षतिग्रस्त हुई पेटियां जल गया टीन फैल रहा कचरा | Rickets damaged by burning fire in garbage boxes | Patrika News
नरसिंहपुर

कचरा पेटियों में आग लगाने से क्षतिग्रस्त हुई पेटियां जल गया टीन फैल रहा कचरा

आए दिन आग लगने से उक्त कचरा पेटियों का टीन कमजोर होने से अब नदारद होने की कगार पर है। ऐसी अनेक कचरा पेटियों को सड़क किनारे रखा देखा जा सकता है। जिनके ढांचे में केवल एंगल ही शेष रह चुके हैं। इससे कचरा दान होने या न होने का कोई लाभ नहीं दिखता।

नरसिंहपुरDec 15, 2018 / 06:38 pm

ajay khare

Garbage

Garbage

गाडरवारा। नगर पालिका द्वारा जगह जगह कचरेे की व्यवस्था हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर कचरा पेटियां रखवाई हैं। जिनमें समीपी लोग कचरा डालते हैं। कचरे की ट्राली आकर रोज इनमें से कचरा भरकर फेंकने ले जाती है। लेकिन देखा जा रहा है कि चंद महिनों पहले रखी गईं कचरे की पेटियों का कबाड़ा होने लगा है। इनमें चारों ओर लगी टीन सड़ जाने से कचरा बाहर बिखरता है। इससे कचरा पेटी रखने का कोई लाभ नजर नहीं आता। ऐसा हो रहा है कचरा पेटियों में आग लगाकर कचरा जलाने से। आए दिन देखा जाता है कि लोग कचरा पेटियों में भरे कचरे में आग लगाकर नष्ट करने का प्रयास करते हैं। इससे जहां कचरे के धुंए से वातावरण प्रदूषित होता है। वहीं आसपास आग लगने की भी आशंका बनी रहती है। अभी सर्दियों का सीजन चल रहा है। गर्मियों की दोपहर में भी कचरा पेटियों में आग लगी देखी गई है। आए दिन आग लगने से उक्त कचरा पेटियों का टीन कमजोर होने से अब नदारद होने की कगार पर है। ऐसी अनेक कचरा पेटियों को सड़क किनारे रखा देखा जा सकता है। जिनके ढांचे में केवल एंगल ही शेष रह चुके हैं। इससे कचरा दान होने या न होने का कोई लाभ नहीं दिखता।
इसके पूर्व शहर में सीमेंट से कचरादान बनाए गए थे। वह फिर भी अपेक्षाकृत ठीक हालत में कहे जा सकते हैं। लेकिन रखे जाने के कुछ ही महीनों में कचरा पेटियों का यह हाल होना क्या इनकी कमजोार गुणवत्ता दर्शाता है। अथवा रखरखाव के अभाव एवं रोजाना आग लगाकर दुरुपयोग करने उनका यह हाल हुआ है। इसमें हक ीकत जो भी हो लेकिन लोगों को उक्त कचरा पेटियां खराब होने से कचरा डालने में परेशानी हो रही है। साथ ही मवेशी एवं हवा के द्वारा दूर दूर तक कचरा फैल कर गंदगी कर रहा है। लोगों ने नपा से इस दिशा में ध्यान देकर खराब हो चुकी कचरा पेटियों को बदले जाने या सुधार की मांग की है।

Hindi News / Narsinghpur / कचरा पेटियों में आग लगाने से क्षतिग्रस्त हुई पेटियां जल गया टीन फैल रहा कचरा

ट्रेंडिंग वीडियो