प्रहलाद पटेल की उपलब्धियां…
नरसिंहपुर विधायक प्रहलाद पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने के लिए प्रयासरत हैं। मंत्री बनने के बाद उनकी उपलब्धियों की बात करें तो.. 0 – अनुपूरक बजट में हीरापुर से सांकल के बीच 52.54 करोड़ रुपए की लागत से सेतु निर्माण बजट में स्वीकृत कराया।
0 – नरसिंहपुर नगर में सींगरी नदी पर 18 करोड़ से पुल निर्माण भी मंजूर कराया। –
0 – रमखिरिया-झामर मार्ग, पिपरिया-इमलिया मार्ग स्वीकृत कराया।
0 – सागौनी लकड़हाऊ एवं इमलिया के बीच पुल निर्माण
0 – नरसिंहपुर नगर एवं ग्रामीण में 15 करोड़ की लागत से अनेक निर्माण कार्य
0 – उमरिया-केरपानी उपस्वास्थ केंद्र का निर्माण
0 – स्टेशन नरसिंहपुर में ओवर ब्रिज का निर्माण
0 – रानी पिड़रई से सागौनी तक सड़क निर्माण
0 – लिंगा से कठौतिया हाइवे के बीच पुल निर्माण
0 – विधायक निधि से 2 करोड़ 50 लाख की राशि से विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्य
0 – 15 करोड़ की लागत से नरसिंहपुर नगर एवं करेली नगर में प्रस्तावित निर्माण कार्य
0 – 10 पंचायतों में 3 करोड़ 80 लाख की लागत से पंचायत भवन के निर्माण कार्य