मंत्री राव उदय प्रताप की उपलब्धियां
गाडरवारा विधायक व प्रदेश के केबिनेट मंत्री राव उदयप्रताप सिंह विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर सक्रियता दिखा रहे हैं। शिक्षा, सड़क पर उनका खासा जोर है। अगर अभी तक उनके कार्यकाल की उपलब्धियों की बात करें तो.. - इमलिया से घूरपुर मार्ग पर सीतारेवा नदी पर 7.5 करोड़ रुपए की लागत से पुल निर्माण अनुपूरक बजट में स्वीकृत कराया।
- नांदनेर से खुरसीपार तक 5 करोड़ 21 लाख 78 हजार, पनागर से डुंगरिया तक तीन करोड़ 72 लाख 99 हजार, बम्होरीकला से सुपारी तक 5 करोड़ 99 लाख 4 हजार, टेकापा-धौखेड़ा 4 करोड़ 72 लाख 50 हजार आदि कार्य अनुपूरक बजट में स्वीकृत कराए।
- केंद्रीय सड़क अधोसंरचना निधि योजना से कौड़िया-गाडरवारा-कामती बायपास का निर्माण भी 95 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित है, लेकिन इसे बजट में स्वीकृति नहीं मिली है।
- पहली बार गाडरवारा में राष्ट्रीय स्तर की शालेय कबड्डी का आयोजन सफलता पूर्वक कराया।
यह हैं खामियां
- स्कूल शिक्षा मंत्री होने के बाद भी वह अपनी विधानसभा सहित जिले में स्कूल शिक्षा की बेहतरी के लिए कोई कारगर प्रयास अब तक नहीं कर सकें हैं।
- स्कूलों शिक्षकों, संसाधनों की कमी है। नए भवनों के लिए बजट जारी नहीं हुआ है।
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की मूलभूत सुविधाओं की कमी है जिनकी पूर्ति के लिए कारगर प्रयास नहीं दिख रहे हैं।