scriptभीषण सड़क हादसा-नदी में गिरे ट्रेक्टर ट्रॉली, मौत से मची चीख पुकार | Horrific road accident- tractor trolley fell in Baranj river | Patrika News
नरसिंहपुर

भीषण सड़क हादसा-नदी में गिरे ट्रेक्टर ट्रॉली, मौत से मची चीख पुकार

हादसे में व्यक्ति की मौत हो जाने से चीख पुकार मच गई, लोग जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे, तो टे्रक्टर ट्रॉली को नदी में गिरा देख हैरान रह गए।

नरसिंहपुरDec 24, 2022 / 03:06 pm

Subodh Tripathi

sadak_1.jpg

नरसिंहपुर. ट्रेक्टर ट्रॉली को ओवरलोड भर कर ले जाने के कारण एक भीषण सडक़ हादसा हो गया है, इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो जाने से चीख पुकार मच गई, लोग जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे, तो टे्रक्टर ट्रॉली को नदी में गिरा देख हैरान रह गए।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा के समीप स्थित ग्राम इमझिरा की बरांझ नदी की पुलिया से एक ट्रेक्टर ट्राली गिर गया है, बताया जा रहा है कि ट्रॉली में गन्ना भरा था, जिसे क्षमता से अधिक भरने के कारण ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी खा गया, इस कारण ट्राली के नीचे दबने से एक की मौत हो गई है, वहीं अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचकर रोने लगे, घटना में घायल व्यक्ति को पुलिस इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है।

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम शोबरन मुक्कदम निवासी ग्वारी है, वहीं उसके साथ वाला व्यक्ति कमलेश राजपूत गंभीर रूप से घायल है, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई, बताया जा रहा है कि जब ट्रेक्टर ट्रॉली पलटा तो पहले शोबरन गिरा, फिर उसके ऊपर ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गया, इस कारण ट्रेक्टर ट्रॉली के नीचे दबने के कारण उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन में अटकने लगी यात्री की सांसे, आधी रात को संजीवनी देकर बचाई जान

जर्जर हो चुका है पुल

जिस पुल के ऊपर से ट्रेक्ट्रर ट्रॉली गिरे हैं, वह काफी जर्जर हो चुका है, बरांझ नदी के ऊपर बने इस पुल के सरिये भी नजर आने लगे हैं, ऐसे में यहां हरदम हादसे का भय बना रहता है, इस ट्रेक्टर को कमलेश राजपूत चला रहे थे, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन सहित तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की कर मृतक का शव पीएम के लिए भिजवाया गया।

Hindi News / Narsinghpur / भीषण सड़क हादसा-नदी में गिरे ट्रेक्टर ट्रॉली, मौत से मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो