आईएएस अफसर रोहित सिंह ने ट्रांसफर आदेश जारी होने के बाद नरसिंहपुर स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिलेवासियों के लिए एक भावुक वीडियो संदेश जारी किया। वीडियो की शुरुआत एक शेर से करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘हम दीवानों की क्या हस्ती है, आज यहां कल वहां चले। मस्ती का आलम जहां मिला, हम धूम मचाते वहां चले।’ आपको बता दें कि, इस वीडियो संदेश में कहीं न कहीं उनका दर्द दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें- पत्रकारिता की यूनिवर्सिटी में दंगल, छात्रा से छेड़छाड़ करने पर दो गुटों में जमकर चले लात – घूसे, VIDEO
वीडियो में IAS रोहित सिंह का जिलेवासियों को भावुक संदेश
2012 बैच के आईएएस अफसर रोहित सिंह सितंबर 2021 में नरसिंहपुर कलेक्टर के पद पर पदस्थ हुए थे। इस दौरान उन्हें नरसिंह महोत्सव की शुरुआत करने के साथ साथ मां नर्मदा की भव्य आरती जैसे कार्यक्रम करने का श्रेय जाता है। लोगों के साथ मिलकर उन्होंने करेली के श्री राम मंदिर के कायाकल्प का सपना संयोया था। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में ये भी कहा कि, नरसिंहपुर जिले को लेकर जनता के साथ उन्होंने जो सपने बुने थे, उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले अधिकारी उन सपनों को पूरा करेंगे। उनके वीडियो संदेश पर लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और लिखा है कि ‘तबादले इलाके बदलते हैं, इरादे नहीं।’ एक यूजर ने उनके वीडियो पर रिएक्शन देते हुए फैसले की तुलना बिहार से करते हुए लिखा कि, यहां के नेता अच्छे अधिकारी को टिकने नहीं देते।
यह भी पढ़ें- रेल यात्री ध्यान दें! इस रूट पर चलने वाली 46 ट्रेनें इन तारीखों में कैंसिल, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट
झाबुआ कलेक्टर रह चुके हैं रोहित
आपको ये भी बता दें कि, इससे पहले आईएएस रोहित सिंह झाबुआ जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। लेकिन, कोरोना से संक्रमित होने के कारण पद से हटाए गए थे। अब उनको कलेक्टर नरसिंहपुर के पद से हटाकर बोपाल में प्रबंध संचालक लघु उद्योग निगम के पद पर तैनात किया गया है।