जिला मुख्यालय सहित माखननगर, सिवनीमालवा, सोहागपुर से लेकर बनखेड़ी तक जो नर्मदा-तवा एवं अन्य सहायक नदियों से अवैध खनन हो रहा है, उसमें बिना नंबर की टै्रक्टर-ट्रॉलियों को धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है। जबकि यह मोटर व्हीकल एक्ट एवं परिवहन नियमों की भी अनदेखी है। कृषि उपयोग के इन वाहनों से रेत को अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। वाहनों को राजसात करने की कार्रवाईयां नहीं हो रही। सिर्फ जुर्माना भरकर यह वाहन छूट जा रहे। इसके बाद फिर से इन्हीं वाहनों से रेत का अवैध खनन-परिवहन किया जा रहा है।