scriptरेत चोरी करते दो टै्रक्टर-ट्रॉली जब्त, बिना किसी डर के शान से खिंचवाई फोटो | Trolley seized while stealing sand, photo taken with pride | Patrika News
नर्मदापुरम

रेत चोरी करते दो टै्रक्टर-ट्रॉली जब्त, बिना किसी डर के शान से खिंचवाई फोटो

-बिना नंबर की टै्रक्टर-ट्रॉलियों से हो रहा रेत का अवैध परिवहन

नर्मदापुरमNov 23, 2022 / 11:18 am

devendra awadhiya

रेत चोरी करते दो टै्रक्टर-ट्रॉली जब्त, बिना किसी डर के शान से खिंचवाई फोटो

रेत चोरी करते दो टै्रक्टर-ट्रॉली जब्त, बिना किसी डर के शान से खिंचवाई फोटो

नर्मदापुरम. जिले के खनिज विभाग के अमले ने रेत का अवैध खनन-परिवहन के साथ ही रेत की चोरी करते हुए दो टै्रक्टर-ट्रॉली वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परते की टीम ने की। जो वाहन पकड़े गए हैं, उन्हें कीरपुरा-गूजरवाड़ा के बीच के रास्ते से जब्त किया है। ये दोनों बिना नंबर के वाहन से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। इनके चालक कैलाश कीर एवं मालिक दुलीचंद कीर निवासी ग्राम रजौन एवं चालक अभय पिता भैयालाल कीर एवं मालिक पप्पू कीर निवासी रजौन के खिलाफ अवैध रेत परिवहन का प्रकरण बनाया गया है। वाहनों को जब्त कर माखननगर थाना में पुलिस सुरक्षा में खड़े कराया गया है।

बड़े शान से फोटो खिंचा रहे आरोपी
खनिज विभाग से इस रेत से भरे अवैध वाहन की जब्ती की और इस दौरान जो फोटो खींचे, उसमें दोनों बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ पकड़ाए चालक बड़े ही शान से बिना किसी डर के फोटो खिंचवाकर रहे थे। इसमें एक चालक तो सीना तानकर कैमरे तरफ फोटो सेशन और दूसरा मुस्कुरा रहे हैं। इस दृश्य को देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि ये दोनों चालकों ने कोई रेत चोरी का अपराध किया हो।

बिना नंबर की टै्रक्टर-ट्रॉलियों से हो रहा परिवहन
जिला मुख्यालय सहित माखननगर, सिवनीमालवा, सोहागपुर से लेकर बनखेड़ी तक जो नर्मदा-तवा एवं अन्य सहायक नदियों से अवैध खनन हो रहा है, उसमें बिना नंबर की टै्रक्टर-ट्रॉलियों को धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है। जबकि यह मोटर व्हीकल एक्ट एवं परिवहन नियमों की भी अनदेखी है। कृषि उपयोग के इन वाहनों से रेत को अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। वाहनों को राजसात करने की कार्रवाईयां नहीं हो रही। सिर्फ जुर्माना भरकर यह वाहन छूट जा रहे। इसके बाद फिर से इन्हीं वाहनों से रेत का अवैध खनन-परिवहन किया जा रहा है।

Hindi News / Narmadapuram / रेत चोरी करते दो टै्रक्टर-ट्रॉली जब्त, बिना किसी डर के शान से खिंचवाई फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो