scriptसड़ चुके 4 हजार क्विंटल गेहंू की ‘मिक्सिंग’ | 'Mixing' of 4 thousand quintals of rotten wheat | Patrika News
नर्मदापुरम

सड़ चुके 4 हजार क्विंटल गेहंू की ‘मिक्सिंग’

खरीदी केंद्र में लापरवाही से भीगकर खराब हुआ गेहूं ठिकाने लगाने की तैयारी

नर्मदापुरमMay 10, 2023 / 07:02 pm

Manoj Kundoo

'Mixing' of 4 thousand quintals of rotten wheat

‘Mixing’ of 4 thousand quintals of rotten wheat

नर्मदापुरम

पिछले दिनों नर्मदापुरम सहित प्रदेश भर में हुई बेमौसम बारिश से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया हजारों क्विंटल गेहूं लापरवाही की भेंट चढ़ गया। जिसके बाद अब जिम्मेदार भरपाई से बचने घोटाला कर रहे हैं। नर्मदापुरम जिले की एक वेयरहाउस में बारिश से भीगकर सड़ चुके करीब 4 हजार क्विंटल गेहूं को ठिकाने लगाने ‘मिक्सिंग’ की गई। मामले का खुलासा खाद्य विभाग के दस्तावेजों से हुआ है।
मामले में खाद्य विभाग ने स्वसहायता समूह अध्यक्ष/प्रबंधक, केन्द्र प्रभारी मोहित यादव, गोदाम मालिक राजेश गौर, गोदाम सर्वेयर, एमपीडब्ल्यूएलसी कर्मचारी बालकृष्ण साहू के खिलाफ एफआईआर प्रस्तावित किया है। इसके अलावा श्रीकृष्ण स्वसहायता समूह डूडूगांव और मां रेवा वेयरहाउस टिगरिया को तीन वर्ष के लिए ब्लेक लिस्टेड किया जाना प्रस्तावित किया है।
बोरियों में मिला फफूंद लगा गेहूं-

मां रेवा वेयरहाउस ग्राम टिगरिया में श्रीकृष्ण स्वसहायता समूह डूडूगांव व्दारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जा रही है। खरीदी केंद्र का कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मृगी अग्रवाल ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। वेयरहाउस परिसर में सड़ चुके गेहूं की दुर्गंध फैली हुई थी। वेयरहाउस के एक चौथाई हिस्से में लगभग 4000 किंव्टल गेंहू की मिक्सिंग कर बोरी में हम्मालों व्दारा भरा गया। बोरियों में बारिश में भीगने के कारण काला, फफूंद लगा और गुठले बन चुके गेहूं भरकर रखा गया था।
गोदाम के पिछले हिस्से में रखा मिला खराब गेहूं-

गोदाम के बाहर परिसर के पिछले हिस्से में बारिश से भीगे हुए गेहूं की कुछ बोरी एवं तीन स्टेक लगभग 5000 बोरी रखे मिले। जहां से हम्मालों व्दारा बोरियां ले जाकर अंदर साफ गेंहू में मिक्स किया जा रहा था। मौके पर 20 हम्माल मिक्सिंग एवं बैगिंग करते मिले। मौके पर हम्माल राजेन्द्र सरदार के कथन लिये गए जिसमें उनके व्दारा बताया गया कि विगत 3-4 दिन से गोदाम के बाहर परिसर से खराब गेंहू की बोरी (जो कि बारिश में भीगा हुआ है) लाई जा रही है एवं गोदाम के अंदर बिना भीगे गेहूं में मिक्स कर बोरियों में रखा जा रहा है।
इनका कहना है…

गेंहू उपार्जन केन्द्र ग्राम टिगरिया का औचक निरिक्षण किया गया। मौके पर सड़ा गेहूं अच्छे के साथ मिक्स करते मिले। मामले में जांच प्रतिवेदन कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को दिया है।
-मृगी अग्रवाल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नर्मदापुरम

Hindi News / Narmadapuram / सड़ चुके 4 हजार क्विंटल गेहंू की ‘मिक्सिंग’

ट्रेंडिंग वीडियो