आपको बता दें कि, नर्मदापुरम जिले में सर्दी का सितम जारी है। बुधवार को नर्मदांचल कड़ाके की ठंड के आगोश में आ गया है। अल सुबह से गहरा कोहरा-धुंध पूरे जिले में छाया हुआ है। सूर्यदेव के भी दोपहर में कुछ ही देर के लिए दर्शन हुए। नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों में बुधवार का दिन शीतल दिन रहा। संभाग के बैतूल जिले में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान भी घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- स्कूल में खेलते – खेलते 12वीं के छात्र की मौत, ठंड या अटैक जांच में जुटी पुलिस
छुट्टी के आदेश जारी
इधर, जिला प्रशासन ने बढ़ती ठिठुरन को देखते हुए 5 जनवरी से 7 जनवरी 2023 तक नर्सरी से लेकर 5वीं क्लास बच्चों के लिए स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी है। इसी के साथ जिले में आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की भी इस अवधि के लिए छुट्टी घोषित की गई है। ठिठुरन के बीच मंदिरों में भी भगवान को कंबल, शाल आदि गर्म कपड़े पहनाए जाने लगे हैं। नर्मदापुरम का न्यूनतम तापमान 10.3, हिल स्टेशन पचमढ़ी का 8.0 एवं बैतूल का 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं, अधिकतम तापमान क्रमश: 18.7, 17.0 एवं 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, राहत की बात ये रही कि, संभाग में मंगलवार – बुधवार को कहीं से भी ठिठुरन से कोई मौत की सूचना नहीं थी।
यह भी पढ़ें- ठंड ले रही जान : कंपकपाने वाली ठंड से युवक की मौत, अकड़ा हुआ मिला शव
अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें वीडियो