scriptबड़ी खबर : कड़ाके की ठंड के चलते 3 दिन स्कूल की छुट्टी, आदेश जारी | 3 days school holiday order due to severe cold in narmadapuram | Patrika News
नर्मदापुरम

बड़ी खबर : कड़ाके की ठंड के चलते 3 दिन स्कूल की छुट्टी, आदेश जारी

जिले में सर्दी का सितम जारी। कड़ाके की ठंड के आगोश में आया नर्मदांचल। जिला प्रशासन ने 3 दिन के लिए आंगनबाड़ी और प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।

नर्मदापुरमJan 04, 2023 / 07:14 pm

Faiz

News

बड़ी खबर : कड़ाके की ठंड के चलते 3 दिन स्कूल की छुट्टी, आदेश जारी

बीते तीन दिनों से मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आलम ये है कि, लगभग सभी जिलों में मॉर्निंग शिफ्ट के स्कूलों का टाइम बढ़ा दिया गया है। वहीं, बात करें नर्मदापुरम जिले की तो पूरा नर्मदांचल टंड की आगोश में जा चुका है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिलेभर में आने वाले सभी आंगनबाड़ी और प्राइमरी स्कूलों की तीन दिनों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है।

आपको बता दें कि, नर्मदापुरम जिले में सर्दी का सितम जारी है। बुधवार को नर्मदांचल कड़ाके की ठंड के आगोश में आ गया है। अल सुबह से गहरा कोहरा-धुंध पूरे जिले में छाया हुआ है। सूर्यदेव के भी दोपहर में कुछ ही देर के लिए दर्शन हुए। नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों में बुधवार का दिन शीतल दिन रहा। संभाग के बैतूल जिले में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान भी घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

यह भी पढ़ें- स्कूल में खेलते – खेलते 12वीं के छात्र की मौत, ठंड या अटैक जांच में जुटी पुलिस

 

छुट्टी के आदेश जारी

News

इधर, जिला प्रशासन ने बढ़ती ठिठुरन को देखते हुए 5 जनवरी से 7 जनवरी 2023 तक नर्सरी से लेकर 5वीं क्लास बच्चों के लिए स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी है। इसी के साथ जिले में आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की भी इस अवधि के लिए छुट्टी घोषित की गई है। ठिठुरन के बीच मंदिरों में भी भगवान को कंबल, शाल आदि गर्म कपड़े पहनाए जाने लगे हैं। नर्मदापुरम का न्यूनतम तापमान 10.3, हिल स्टेशन पचमढ़ी का 8.0 एवं बैतूल का 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं, अधिकतम तापमान क्रमश: 18.7, 17.0 एवं 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, राहत की बात ये रही कि, संभाग में मंगलवार – बुधवार को कहीं से भी ठिठुरन से कोई मौत की सूचना नहीं थी।

 

यह भी पढ़ें- ठंड ले रही जान : कंपकपाने वाली ठंड से युवक की मौत, अकड़ा हुआ मिला शव

 

अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें वीडियो

https://youtu.be/Z6QrUpw0rUY

Hindi News / Narmadapuram / बड़ी खबर : कड़ाके की ठंड के चलते 3 दिन स्कूल की छुट्टी, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो