एसपी ऑफिस की क्राइम ब्रांच में महिला कांस्टेबल रही शोभा का पिछले साल बीमारी के चलते निधन हो गया। उसके बेटे विजेंद्र और बेटी प्रियंका का विवाह हो रहा है। ऐसे में पति सहदेवराम शादी का कार्ड देने एसपी ऑफिस पहुंचे। उसी क्राइम ब्रांच में जहां शोभा कई सालों तक काम कर चुकी थी और उसके साथ काम करने वालों को वे अपना परिवार मानते थे। क्राइम ब्रांच के प्रभारी जेठाराम, गोपनीय शाखा के जयसिंह राठौड़, हिम्मत सिंह, गजेंद्र सिंह जाजड़ा आदि से मिलकर सहदेवराम बोले, आप सब हमारा परिवार हो, शादी में सबको आना है। वो तो कुछ देर बैठ कर चले गए फिर शोभा के साथ काम करने वाले सभी सहकर्मियों ने सोचा जब परिवार के हैं तो हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
इसके बाद सभी ने सहदेवराम की बेटी प्रियंका का मायरा भरने का तय किया। एएसआई जयसिंह राठौड़ ने एसपी नारायण टोगस को इस मायरे के बारे में जानकारी दी। एसपी ने दस हजार व सीओ रामप्रताप विश्नोई ने 51 सौ की राशि दी। कुछ ही देर में पुलिसकर्मियों ने खुले दिल से सहयोग राशि देना शुरू किया। क्राइम ब्रांच की महिला पुलिसकर्मियों में भी इस मायरे को लेकर काफी उत्साह है।
आज भरा जाएगा मायरा
मंगलवार को किसान कॉलोनी स्थित सहदेव राम के घर मायरा भरा जाएगा। इस मायरे के लिए एसपी ऑफिस ही नहीं जहां-जहां पुलिसकर्मियों को यह जानकारी मिली वे इसमें शामिल होने की सूचना दे रहे हैं।