तपती धूप में सीमेंट का ट्रक खाली कर रहा था मजदूर, आया रीट लेवल-2 का रिजल्ट तो नहीं रहा ख़ुशी का ठिकाना
प्राचार्य शर्मा ने बताया कि राजकीय विद्यालय की जिले में पहली छात्रा है जिसने टॉप किया है तथा ब्लॉक टॉप भी है। नीतू कुमावत के हिंदी, अंग्रेजी, राजनीतिक विज्ञान व हिंदी साहित्यिक में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए है तथा इतिहास में 100 में 97 अंक प्राप्त होने से 3 अंक कम आए है। इस प्रकार 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इससे पूरे शहर सहित जिले में खुशी की लहर है। इसको लेकर कुमावत समाज अध्यक्ष सीताराम नागा, मदन लाल पीपलोदा, तुलसीराम राजस्थानी, बाबुलाल दुब्लदिया, कानाराम जलांधरा, हेमाराम मोरवाल, भीवाराम मारवाल ने समाज की तरफ से बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य कि कामना की है।
आंखों में नहीं है रोशनी, फिर भी दसवीं बोर्ड में हासिल कर लिए 85% अंक
कमजोरी को बनाया ताकत
नीतू कुमावत के हाथ व पांव में परेशानी है। जिसके कारण वह शारीरिक रूप से परेशान हैं। जानकारी के अनुसार मध्यम वर्ग से परिवार होने के बाद भी पढ़ाई के प्रति लगाव रहा है। नीतू के पिता रामपाल कुमावत कारीगर का कार्य करते है तथा माता किशना देवी शहरी नरेगा श्रमिक है। इसके साथ ही नीतू के दो छोटे भाई भी है। परिणाम का श्रेय अपने विद्यालय परिवार के साथ में माता-पिता को दिया है।