खींवसर के धारणावास गांव में सोमवार को चटालिया से आए मामा व नाना ने अपने भांजे की शादी में बहन मंजु देवी के एक करोड़ 31 लाख रुपए का मायरा भरा है। धारणावास निवासी रामकरण मुण्डेल के पुत्र जितेन्द्र मुण्डेल की सोमवार को शादी थी। इस दौरान चटालिया निवासी नाना पूनाराम, गोरधनराम सियाग व मामा हनुमान सियाग ने बहन मंजु देवी को मायरे में सोना, गाड़ी, नगदी व जोधपुर शहरी क्षेत्र में आवासीय भूखण्ड भेंट किए हैं। इस दौरान दूल्हे जितेन्द्र के दादा जयनारायण मुण्डेल व परिवार के दुर्गाराम, मांगीलाल, माधाराम, उगराराम सहित कई लोग मौजूद रहे।
राजस्थान में 26 लाख नकद, 40 तोला सोना और ट्रैक्टर से भरा मायरा, जानिए और क्या-क्या दिया
यह दिया मायरा में
-28 तोला सोना
-75 लाख रुपए का एक भूखण्ड
-21 लाख रूपए नकद
-15 लाख की कार
राजस्थान में 8 करोड़ 15 लाख का मायरा: 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना…गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का
एक किलोमीटर लम्बा रैला
चटालिया गांव से भाई अपनी बहन का मायरा भरने के लिए धारणावास के लिए रवाना हुए तो वाहनों का करीब एक किलोमीटर लम्बा काफिला साथ था। इस दौरान ग्रामीण सजे धजे परिधानों में गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते पहुंचे। हनुमानराम सियाग ने अपनी बहन मंजु देवी को चुनरी ओढाकर भात भरा।