दरअसल,
राजस्थान की सात सीटों झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
इस वजह से किया सस्पेंड
RLP पार्टी के आधिकारी एक्स हैंडल से लिखा गया कि, “नागौर जिले की मुंडवा पंचायत समिति से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से निर्वाचित प्रधान गीता डांगा द्वारा
खींवसर विधानसभा से RLP की अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध प्रचार करने व विधानसभा चुनाव 2023 व लोक सभा चुनाव 2024 में भी पार्टी के विरुद्ध प्रचार करने से जुड़े मामले में मांगे गए स्पष्टीकरण पर आज दिनांक तक कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए पार्टी की अनुशासन समिति की सिफारिश पर गीता डांगा, प्रधान पंचायत समिति मुंडवा को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्काषित किया जाता है।
खींवसर में त्रिकोणीय मुकाबला
गौरतलब है कि खींवसर सीट पर बीजेपी के रेवंतराम डांगा, कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी और RLP से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। लेकिन असल मुकाबला बीजेपी और RLP के बीच ही नजर आ रहा है। अगर बीजेपी में भीतरघात नहीं हुई तो रेवंतराम डांगा इस बार विधानसभा पहुंच सकते हैं। वहीं, हनुमान बेनीवाल के लिए वजूद की लड़ाई है, इसलिए पूरी ताकत झोंके हुए हैं। इस बार भी यहां हार-जीत का अंतर कम ही रह सकता है।