Nagaur. सूफी साहब की दरगाह में राजस्थान पत्रिका एवं दरगाह वक्फ कमेटी की ओर से आयोजित रोजा इफ्तार का कार्यक्रम अकीदतमय बना रहा।
नागौर•Apr 21, 2023 / 10:36 pm•
Sharad Shukla
Honored him in the light of devotion, the atmosphere changed
नागौर. सूफी साहब की दरगाह में राजस्थान पत्रिका एवं दरगाह वक्फ कमेटी की ओर से आयोजित रोजा इफ्तार का कार्यक्रम अकीदतमय बना रहा।
नागौर. सूफी साहब की दरगाह में रेाजेदारों ने जहां राजस्थान पत्रिका के साथ रोजा खोला वहीं दरगाह सदर की ओर से शहर काजी मोहम्मद मेराज उस्मानी, माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा आदि का इस्तकबाल किया गया। इनको इमामा शरीफ भेंट कर इनका सम्मान किया गया। नागौर राजस्थान पत्रिका संपादकीय प्रभारी नागेश शर्मा एवं श्यामलाल चौधरी ने सभी का आभार जताया। इनको इमामा शरीफ भेंट कर इनका सम्मान किया गया। इस दौरान अतिथियों की ओर से सूफी साहब की दरगाह पर चादर के साथ अकीदत के फूल किए गए। कार्यक्रम में शहर काजी मोहम्मद मेराज उस्मानी, माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा, नगरपरिषद उपसभापति सदाकत अली सुलेमानी, इंतजामिया कमेटी दरगाह सूफी हमीदुद्दीन रह. अलैय के वक्फ कमेटी के सदर शमशेर खान, सरपरस्त आबिद अल्वी, रफीक गोरी, मोइनुद्दीन बेहलीम, अब्दुल गनी खरादी, मो. इलियास गौरी, अकबर किंग, हमीद गौरी, हाजी शौकत गौरी, शाकिर देवड़ा, वार्ड पार्षद मकबूल अंसारी, नासिर हमाल, फारुख अंसारी, नदीम खान, शौकत खान, आरिफ गौरी, उस्मान खान, बिलाल रंगरेज व निसार खान आदि शामिल हुए।
Hindi News / Nagaur / VIDEO…अकीदत के उजाले में इनका किया सम्मान तो बदला माहौल