गत 15 नवम्बर 2014 को कुचामन थानाधिकारी सुरेश मय जाब्ता हेड कांस्टेबल फैज मोहम्मद, कांस्टेबल फारूख अली, परमाराम, सरकारी जीप चालक रफीक खान के साथ खारिया व भांवता में हुई चोरी का मौका मुआयना कर कुचामन लौट रहे थे। तभी भांवता व हिराणी के बीच हिराणी की तरफ से एक स्कोर्पियो कार आई।
प्रदेश में 26 लाख के बजाय 11 लाख जल कनेक्शन ही जारी, जल जीवन मिशन में जयपुर फिसड्डी
कार में सवार कुचामन क्षेत्र के इण्डाली निवासी विजेन्द्रसिंह व सीकर जिले के लोसल निवासी मदनसिंह ने पुलिस जीप को टक्कर मारी और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। इस फायरिंग में हेड कांस्टेबल फैज मोहम्मद को गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना के समय विजेन्द्रसिंह व मदनसिंह के साथ कार में दौलत बानो भी सवार थी। दोनों कुख्यात आरोपी आनंदपाल की गैंग में थे।