scriptइस मजबूत प्रत्याशी का टिकट काटकर BJP ने यहां खेला ‘सॉफ्ट हिंदू कार्ड’, दांव सफल बनाने पहुंचे ये दिग्गज | BJP candidate Mohanram Choudhary filed nomination from Nagaur | Patrika News
नागौर

इस मजबूत प्रत्याशी का टिकट काटकर BJP ने यहां खेला ‘सॉफ्ट हिंदू कार्ड’, दांव सफल बनाने पहुंचे ये दिग्गज

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

नागौरNov 16, 2018 / 04:40 pm

Nidhi Mishra

BJP candidate Mohanram Choudhary filed nomination from Nagaur

BJP candidate Mohanram Choudhary filed nomination from Nagaur

नागौर। नागौर विधानसभा सीट (Nagaur Assembly Constituency) से भाजपा के उम्मीदवार मोहनराम चौधरी ने आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपना नामांकन दाखिल कर दिया। RSS पृष्ठभूमि वाले चौधरी को भाजपा ने टिकट देकर एक दांव खेला है, जबकि वर्तमान विधायक टिकट करने के बाद भाजपा छोडकऱ कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं। अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) यदि कोई उम्मीदवार उतारती है] तो मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। नामांकन पेश करने से पहले नागौर शहर के नागौर क्लब में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल, राजेन्द्र गहलोत सहित कई बड़े नेता मोहनराम चौधरी के साथ रहे। उन्होंने एकजुटता दिखाते हुए भाजपा को जीताने का आह्वान किया।

नागौर को बनाया RSS की प्रयोगशाला
भाजपा ने नागौर विधानसभा सीट पर आरएसएस के मोहन चौधरी को मैदान में उतारकर प्रयोग किया है, जिसके परिणाम चाहे कुछ भी हो, लेकिन यहां सबसे मजबूत प्रत्याशी हबीबुर्रहमान का टिकट काटकर भाजपा ने ‘साॅफ्ट हिन्दू कार्ड’ खेला है। इस प्रयोग को सफल बनाने के लिए भाजपा के कई बड़े नेता आज नागौर पहुंचे तथा चौधरी को नामांकन करवाया।

Hindi News / Nagaur / इस मजबूत प्रत्याशी का टिकट काटकर BJP ने यहां खेला ‘सॉफ्ट हिंदू कार्ड’, दांव सफल बनाने पहुंचे ये दिग्गज

ट्रेंडिंग वीडियो