scriptVIDEO…यहां पर अचानक ही एकत्रित हो गया पूरा श्वेतांबर समाज… | All of a sudden the entire Shvetambara community gathered here... | Patrika News
नागौर

VIDEO…यहां पर अचानक ही एकत्रित हो गया पूरा श्वेतांबर समाज…

Nagaur. जयमल जैन श्रावक संघ की कार्यकारिणी का विस्तार

नागौरJun 11, 2023 / 09:31 pm

Sharad Shukla

Nagaur news

Nagaur. People present in the general meeting of Jaimal Jain Shravak Sangh

नागौर. घोड़ावतों की पोल स्थित रावत स्मृति भवन में श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ की रविवार को साधारण सभा हुई। इसमें अध्यक्ष महावीरचंद भुरट की ओर से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इसमें नेमीचंद चौरडिय़ा, प्रकाशचंद बोहरा, किशोरचंद ललवानी, लाभचंद सुराणा, दशरथचंद लोढ़ा, अभय कांकरिया को संरक्षक, हरकचंद ललवानी को महामंत्री, नरपतचंद ललवानी व निर्मलचंद चौरडिय़ा को उपाध्यक्ष, ललित सुराणा को कोषाध्यक्ष, प्रदीप बोहरा को सह-कोषाध्यक्ष, पूनमचंद बैद को सहमंत्री, कमलचंद ललवानी को विधि सलाहकार मनोनीत किया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में सुभाष ललवानी, प्रकाशचंद पी ललवानी, किशोरचंद पारख, प्रीतम ललवानी, शुभम छल्लानी, जितेंद्र चौरडिय़ा, ललित मुणोत, नरेश जैन, अमित नाहटा, रूपेश पींचा, धनराज सुराणा, पारस भूरट, किस्तूरचंद अबानी, मूलचंद ललवानी, मनोज ललवानी, प्रेमचंद चौरडिय़ा, खुशालचंद लोढ़ा, सुरेंद्र सुराणा को कार्यकारिणी सदस्यों में शामिल किया गया। इसके अलावा जयगच्छीय साध्वी शारदा कंवर महाराज आदि ठाणा 6 के आगामी नागौर चातुर्मास के लिए समितियां भी बनाई गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष भुरट का सम्मान किया गया। इस दौरान संजय पींचा, दिलीप पींचा, फतेहचंद छोरिया, सुनील ललवानी, गौरव कांकरिया, मुकेश ललवानी, गौतमचंद बाघमार, राजू नाहटा आदि मौजूद थे।

नानीबाई का मायरा शुरू, समझाई महत्ता
नागौर. हनुमानबाग स्थित शिव मंदिर में रविवार को नानीबाई का मायरा शुरू हुआ। कथा वाचिका प्रीति ने पहले दिन नानीबाई का मायरा की महत्ता पर प्रकाश डाला। कथा के मूल स्वरूप के तत्वों को प्रांरभिक स्तर पर वर्णित करने के साथ ही इसके श्रवण एवं मनन विशेषताएं बताई। श्यामनाथ सिद्ध ने बताया कि कथा का प्रतिदिनक का समय दोपहर सवा दो बजे से शाम को सवा पांच बजे तक का रहेगा। पंद्रह जून तक कथा होगी।
काली माता की निकली शोभायात्रा का फूलों से स्वागत
-कंसारा समाज के बालसमंद स्थित काली माता मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया
-हवन में उमड़े श्रद्धालुओं ने आहुतियां की अर्पित
नागौर. बालसमंदर मोहल्ला स्थित कंसारा समाज के काली माता मंदिर के वार्षिकोत्सव पर शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा काली माता के मंदिर से सुबह करीब आठ बजे रवाना हुई। इसके बाद यह शोभायात्रा रामपोल, आजाद चौक, बंशीवाला मंदिर, मच्छियों का चौक, गिनाणी स्कूल होते हुए गिनाणी तालाब पहुंची। शोभायात्रा में शामिल महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। इस दौरान काली माता के बज रहे भजनों पर महिलाएं नृत्य भी करती नजर आईं। कई जगहों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। गिनाणी तालाब पर काली माता को पानी पिलाने की रस्म की गई। इसके बाद गिनाणी गली, सदर बाजार, कपड़ा बाजार, भगतावाड़ी, कायस्थ मोहल्ला, कंसारा मोहल्ला एवं रामपोल होते हुए शोभायात्रा वापस मंदिर पहुंची। यहां पर हवन किया गया। हवन में आहुतियां अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शाम को करीब साढ़े सात बजे महाआरती की गई। इस दौरान अध्यक्ष सत्यनारायण देवड़ा एवं अंबालाल कंसारा, मंत्री कृष्ण कुमार, नरेश सोलंकी, संतोष, चंदर, ओमप्रकाश, विष्णु एवं सत्यनारायण कंसारा आदि मौजूद थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lomaf

Hindi News / Nagaur / VIDEO…यहां पर अचानक ही एकत्रित हो गया पूरा श्वेतांबर समाज…

ट्रेंडिंग वीडियो