डेगाना (नागौर). नागौर जिले डेगाना क्षेत्र के सांजू नेशनल हाईवे पर अवैध बजरी खनन को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में संघर्ष इस कदर बढ़ा कि एक युवक को डम्पर से कुचलकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बगड़ से लेकर डेगाना होते हुए सांजू तक बजरी खनन करने वाले दो गुटों में अवैध खनन को लेकर बार-बार विवाद हुआ। आपसी विवाद के बीच पत्थरबाजी और आपसी मारपीट विवाद के बाद सांजू के पास खूनी संघर्ष में डम्पर से कुचलकर एक युवक की मंगलवार रात्रि को हत्या कर दी गई। मृतक की पहवान मेड़ता के डांगावास निवासी 35 वर्षीय राजू जाट पुत्र बुधाराम जाट के रूप में हुई है।
पूरे मामले को लेकर नागौर एसपी राममूर्ति जोशी घटनास्थल एवं पुलिस थाने पहुंचे। एसपी ने राजस्थान पत्रिका से बातचीत करते हुए बताया कि दो गुटों में अवैध बजरी खनन को लेकर संघर्ष हुआ। इसके बाद आपसी संघर्ष के दौरान ही एक युवक की डम्पर से कुचलकर हत्या की गई है। झगड़े में घायल हुए डम्पर चालक और अन्य के साथ 6-7 संदिग्ध युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर परिजनों की ओर से रिपोर्ट ली जा रही है। शव मोर्चरी में रखा गया है।
अस्पताल बना छावनी डेगाना के उप जिला अस्पताल में डेगाना, पादूकलां, थांवला, गच्छीपुरा सहित जिलेभर की पुलिस का भारी जाप्ता ओर आरएसी तैनात है। पुलिस के उच्च अधिकारी, एडिशनल एसपी, डीएसपी डेगाना रामेश्वरलाल सारण, सदर थाना सीआई सुखराम चोटिया सहित आसपास के कई पुलिस थानों के थानाधिकारी और जाप्ता तैनात है। अस्पताल के अंदर पुलिस के उच्च अधिकारी और मृतक के परिजनों के बीच वार्ता चल रही है, तो अस्पताल के बाहर भी गाड़ियों व लोगों की भीड़ है।
Hindi News / Nagaur / Breaking news: बजरी के अवैध खनन को लेकर भिड़े दो गुट, एक युवक को डम्पर से कुचला