scriptराजस्थान के डीडवाना में पहाड़ी से निकलते ही पलटी कार, बुटाटी धाम से सालासर जाते वक्त हुआ हादसा | 5 people injured in Rajasthan Didwana car accident | Patrika News
नागौर

राजस्थान के डीडवाना में पहाड़ी से निकलते ही पलटी कार, बुटाटी धाम से सालासर जाते वक्त हुआ हादसा

Didwana Car Accident: कार सवार लोग बुटाटी धाम से सालासर जा रहे थे। तभी डीडवाना शहर की रिंग रोड पर पीर पहाड़ी से थोड़ा आगे कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।

नागौरNov 02, 2024 / 12:35 pm

Anil Prajapat

Didwana car accident
Rajasthan Road Accident: नागौर। राजस्थान के डीडवाना में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही ​पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को एंबुलेंस की मदद से राजकीय बांगड जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह डीडवाना शहर के नजदीक रिंग रोड पर हुआ। कार सवार लोग बुटाटी धाम से सालासर जा रहे थे। तभी शहर की पीर पहाड़ी से थोड़ा आगे कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। पांच घायलों में से दो को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान फीडर कैनाल को लेकर बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार के इस फैसले से 15 जिलों को होगा फायदा

हादसे में ये लोग हुए घायल

हादसे में राधेश्याम पुत्र नानकराम (74), ओमप्रकाश पुत्र नानकराम (54), पुनीत पुत्र ओमप्रकाश (20), बाला पत्नी सुरेश शर्मा (48) और सुरेंद्र शर्मा पुत्र राधेश्याम (40) घायल हो गए। कार सवार सभी लोग भादरा के अनुपशहर के रहने वाले है और कार में सवार होकर बुटाटी धाम से सालासर जा रहे थे। राधेश्याम और ओमप्रकाश का हायर सेंटर में उपचार जारी है। वहीं, बाकी तीन घायल राजकीय बांगड जिला चिकित्सालय में भर्ती है।

Hindi News / Nagaur / राजस्थान के डीडवाना में पहाड़ी से निकलते ही पलटी कार, बुटाटी धाम से सालासर जाते वक्त हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो