मामला थाना मंसुरपुर क्षेत्र के बेगराजपुर में स्थित इंड्रस्टीज एरिया का है। पुलिस के मुताबिक, यहां पुलिस चेकिंग के दौरान रोकने पर दो शातिर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए ।इसके बाद पुलिस भी बदमाशों के पीछे दौड़ पड़ी। बदमाश जैसे ही औधोगिक क्षेत्र की और मुड़े तो रोड पर टूटे पेड़ के कारण बाइक फिसल गई, जिसकारण दोनों बदमाश नीचे गिर गए और पेड़ की ओट लेकर दुबारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी शातिर बदमाश अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में शातिर इनामी बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हो गया है । वहीं, पकड़े गए इनामी बदमाश का एक अन्य साथी सलीम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार शातिर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए घंटों जंगलों में कॉन्बिंग ऑपरेशन किया, लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं लग सकी।
पकड़े गए 25 हजार के इनामी बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 1 तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और इस्तेमाल किए गए मुठभेड़ में कई राउंड कारतूस के अलावा एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की है । वहीं, पुलिस की गोली का शिकार हुए बदमाश अरशद का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि ये पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ये शातिर लुटेरा है और कई महीनों से वांछित चल रहा था और इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था।