scriptBy Election : यूपी सीएम योगी ने कहा राष्ट्रीय एकता के साथ खिलवाड़ कर रही कांग्रेस! | By Election: UP CM Yogi said Congress and SP playing with national unity | Patrika News
मुजफ्फरनगर

By Election : यूपी सीएम योगी ने कहा राष्ट्रीय एकता के साथ खिलवाड़ कर रही कांग्रेस!

By Election : मीरापुर उप चुनाव के प्रचार के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा विकास और सुशासन को चुनने जा रही जनता।

मुजफ्फरनगरNov 09, 2024 / 07:22 pm

Shivmani Tyagi

UP CM YOGI

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो

By Election : मीरापुर उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने दोनों ही पार्टियों को राष्ट्रीय एकता से खिलवाड़ करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि सपा राज में बोटियों का घर से निकलना दूभर था। हालात ऐसे थे कि जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई।

योगी बोले सुशासन, सुरक्षा और विकास के लिए एनडीए को चुनने जा रही जनता

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ यहां मुजफ्फरनगर के मोरना में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर विधान सभा में हाल ही में धारा 370 को वापस लाने की बात कही गई है। इस बयान पर सपा और कांग्रेस चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मीरापुर की जनता सुशासन, सुरक्षा और विकास के लिए एनडीए की सरकार को वोट करने जा रही है। सीएम ने ये भी कहा कि सपा का प्रत्याशी दंगे का आरोपी है। इससे साफ है कि समाजवादी पार्टी दंगइयों को सम्मानित करने का काम कर ही है। ऐसे में वोटर को देखना है कि वो दंगइयों को चुनना चाहती है या फि दंगों को खत्म करने वालो को चुनाना चाहती है।

20 को वोटिंग 23 को आएंगे परिणाम

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोरना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तंज भरे अंदाज में कहा कि, सपा और कांग्रेस में तलाक होने वाला है। दोनों पार्टियों में खटपट हो गई है यही समय इन्हे सफाचट करने का। बोले कि, भाजपा ने सुशासन दिया है विकास दिया है और लोगों के यही पसंद आ रहा है। आपको बता कि मीरापुर उप चुनाव में एनडीए की प्रत्याशी मिथलेथ पाल मैदान में उतरी हैं। इस सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को यहां परिणाम आ जाएंगे। इससे पहले सभी दलों ने अपनी पूरी ताक झोंक रखी है।

Hindi News / Muzaffarnagar / By Election : यूपी सीएम योगी ने कहा राष्ट्रीय एकता के साथ खिलवाड़ कर रही कांग्रेस!

ट्रेंडिंग वीडियो