यह भी पढ़ें-
‘कोरोना को हराने के लिए नियमित डायट व योग बना हथियार’ दरअसल, कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक औरर नगर अध्यक्ष जुनैद रऊफ बुजुर्ग महिला कमला सैनी के पास मुजफ्फरनगर जनपद में नदी रोड के मदनानंद वैदिक वानप्रस्थ आश्रमपहुंंचे और उन्हें अपने जीवन की जमा पूंजी 21 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का पत्र सौंपा। कमला सैनी ने जैसे प्रियंका गांधी का पत्र पढ़ा तो वह बेहद भावुक हो गईं। उनकी आंखों से अश्रु धारा बहने लगी।
प्रियंका गांधी ने यह लिखा है पत्र में प्रियंका गांधी ने लिखा है कि कोरोना महामारी के समय जिस तरह आपने अपनी पेंशन की सारी जमा पूंजी 21 हजार रुपये देश की सेवा में अर्पण किए हैं। इससे हमेें आप पर गर्व है। संकट के इस समय में लोगों की सेवा करना ही सच्ची देशभक्ति है। प्रियंका ने आगे लिखा है कि मेरे मन में आपके प्रति सम्मान तब और बढ़ जाता है, जब मुझे पता चला कि आप वृद्धा आश्रम में रहती हैं। आपके इस त्याग के लिए देश हमेशा कृतज्ञ रहेगा। आपकी इस सेवा भावना को सलाम।