यूपी के कई जिलों में पिछले दो दिनों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। यहां तक की अच्छी बारिश भी रिकॉर्ड की गई है। skymet weather विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हो रही है। विक्षोभ की वजह से अगले 24 घंटों के दौरान यूपी के पश्चिमी क्षेत्र के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार भी है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 14 मार्च को मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद में बारिश होने की संभावना है। हालांकि, शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। वहीं, 14 मार्च को भी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान हो सकता है। 15 मार्च से बारिश में बारिश में कमी देखने को मिलेगी।