आरएलडी ने फिर से की वापसी
उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सहित बसपा, आजाद समाज पार्टी और एआइएमआइएम ने चार मुस्लिम प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है। लेकिन आरएलडी-भाजपा गठबंधन ने मिथलेश पाल को टिकट दिया है। आज उपचुनाव के रिजल्ट के बाद ये साफ हो जाएगा कि वोटरों ने किसके पक्ष में अपना फैसला सुनाया है। फिलहाल मुजफ्फरनगर में दो राउंड पूरे हो गए हैं। राष्ट्रीय लोक दल के मिथिलेश पाल को 9369 वोट मिले हैं तो वही सपा की सुमबुल राणा को 2618 वोट मिले हैं। मीरापुर में किसकी होगी जीत?
बीजेपी की सहयोगी आरएलडी ने पूर्व विधायक मिथिलेश पाल को मैदान में उतारा है। सपा ने पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू और सुम्बुल राणा पर भरोसा जताया है। मीरापुर में मुस्लिम, जाट और दलित वोटर जीत-हार तय करते रहे हैं। मीरापुर में कुल वोटरों की संख्या 3 लाख 25 हजार है। इनमें से 1 लाख 30 हजार के करीब मुस्लिम वोटर हैं। दलित वोटर करीब 50 हजार है। जाट मतदाताओं की संख्या करीब 35 हजार है। पाल वोटर 20 हजार हैं। सैनी 20 हजार हैं। गुर्जर लगभग 18 हजार हैं। दूसरी बिरादरियों के वोटरों की संख्या लगभग 50 हजार मानी जाती है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस सीट से कौन सी पार्टी जीत हासिल करती है।