लॉकडाउन में ऐसा हो गया उद्योगों का हाल, मालिकों ये बताया अपना दर्द
इन जिलों में बंद रहेंगी दुकानें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत, बुलंदशहर और हापुड़ में शराब की दुकानें खोलने की इजाजत मिल गई है। इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। हापुड़ में हॉटस्पॉट को छोड़कर बाकी जगह दुकानें खुलेंगी। वहीं, शामली और मुजफ्फरनगर में अभी दुकानें बंद रहेंगी। मुजफ्फरनगर के जिला आबकारी अधिकारी के 2 मई के जारी आदेश के अनुसार, अभी जिले में शरा की दुकानें खोलने की परमीशन नहीं मिली है। इसमें लिखा है, प्रदेश व देश में कोविड—19 वैश्विक महामारी को देखते हुए लॉकडाउन लागू है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के मरीजों के आधार पर जिलों को रेड, आॅरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है। वर्तमान में मुजफ्फरनगर रेड जोन में है। राज्य सरकार की तरफ से अभी दुकानें खोलने का कोई आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलने के बाद लोगों को सूचित कर दिया जाएगा।कोरोना के चलते किसानों ने नष्ट कर दी गोभी की 2 हजार बीघा फसल, वजह जानकर भन्ना जाएगा सिर
इन नंबरों पर करें शिकायत इसके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी की तरफ से अवैध शराब बेचने वालों की शिकायत करने के लिए मोबाइल नंबर जारी किए हैं। सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।2. कमलेश्वर कश्यप, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र—2, खतौली— 9454466458
3— प्रभात तिवारी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र—3, जानसठ— 9454466838
4— शैेलेश कुमार, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र—4, बुढ़ाना— 9454466526