यह भी पढ़ेंः बाबा रामदेव यहां करेंगे 1600 करोड़ रुपए का निवेश, 10,000 युवाओं को मिलेगा रोजगार
दरअसल, दो दिन पूर्व मुज़फ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के A-2-Z रोड़ पर कुछ युवकों ने दो बाइक सवार युवकों की लाठी डंडों से सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पिटाई की और खुद ही मोबाईल से पिटाई का वीडियो भी बनाते रहे। इस दौरान बाइक सवार एक युवक तो किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़ा हुआ, लेकीन बाइक सवार एक युवक को गंभीर चोटें आई है। युवक के साथ मारपिटाई कर सभी युवक मौके से फरार हो गए,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने बहुत ही कमजोर धाराओं में इन दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसका परिणाम ये हुआ कि युवकों की गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को बड़ी ही आसानी से जमानत मिल गई। पीड़ित युवक की माने तो वह 31,500 रूपये लेकर घर के काम से जा रहा था। इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लड़के किसी को पीट रहे हैं। पीड़ित के मुताबिक उस युवक को पीटते-पीटते उन युवकों उसे भी पकड़ लिया। पीड़ित के मुताबिक विवेक, विहान भाटी उर्फ़ राहुल और आकाश ने उसके साथ मारपीट की। इस मामले में सीओ मण्डी योगेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आपस में लड़कों का झगड़ा हुआ था, जिसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पीड़ित के बयान के आधार पर दीपक नाम के लड़के के खिलाफ रिपोर्ट लिखी घई थी। आरोपीू के खिलाफ IPC की धारा 304 , 504 , 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल युवक अब भी हॉस्पिटल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि मेडिकल परिक्षण रिपोर्ट के बाद उचित धाराओं में मामले को तब्दील किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।