scriptसपनों का आशियाना बनाने से पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो पड़ेगा पछताना | Fake cement factory busted in Muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

सपनों का आशियाना बनाने से पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Highlights
– मुजफ्फरनगर में नकली सीमेंट फैक्टरी का भंडाफोड़
– पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नकली सीमेंट बैग बरामद किए
– एक आरोपी को भी किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगरJan 13, 2021 / 04:50 pm

lokesh verma

muzaffarnagar1.jpg
मुजफ्फरनगर. ये खबर आपको हैरान कर सकती है और अगर आप अपने सपनों का आशियाना या व्यावासिक भवन का निर्माण करा रहे हैं तो भी ये खबर आपको परेशान कर सकती है। क्योंकि मुजफ्फरनगर पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नकली सीमेंट बैग बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- पंचायतीराज मंत्री ने किया यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिये कब होंगे

दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर थाना नई मंडी क्षेत्र के शेर नगर जानसठ रोड का है। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए एक नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से अल्ट्रा टेक, एसीसी, बिरला समेत कई ब्रांडेड कंपनी के 2,000 सीमेंट के नकली कट्टे सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री से कुछ खुला हुआ सीमेंट और उपकरण भी बरामद किए हैं। इस पूरे गोरखधंधे में एक और आरोपी की संलिप्तता ओर बताई जा रही है। पुलिस छानबीन कर रही है, ताकि मुख्य अभियुक्त भी पुलिस की हिरासत में हो।
सीओ नई मंडीधनंजय सिंह कुशवाह पुलिस की मानें तो नकली सीमेंट फैक्ट्री का संचालक मुख्य आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। हाल ही में गाजियाबाद के मुरादनगर में हुए श्मशान हादसे में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने के कारण बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। बरहाल थाना नई मंडी पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

Hindi News / Muzaffarnagar / सपनों का आशियाना बनाने से पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो पड़ेगा पछताना

ट्रेंडिंग वीडियो