scriptइस नेता ने किया बड़ा ऐलान, पीएम मोदी का जाना तय, मायावती बनेंगी प्रधानमंत्री | BSP leader announces Mayawati will be next Prime minister of India | Patrika News
मुजफ्फरनगर

इस नेता ने किया बड़ा ऐलान, पीएम मोदी का जाना तय, मायावती बनेंगी प्रधानमंत्री

बसपा ने सैनी सम्मेलनकर वोटरों को साधना किया शुरू

मुजफ्फरनगरSep 15, 2018 / 04:33 pm

Iftekhar

Mayawati

इस नेता ने किया बड़ा ऐलान, पीएम मोदी का जाना तय, मायावती बनेंगी प्रधानमंत्री

मुजफ्फरनगर. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने वोटरों को साधना शुरू कर दिया है । हर राजनीतिक पार्टी अलग-अलग जातियों को लुभाने के लिए जातिवार सम्मेलन कर रही है । इसी कड़ी में बसपा ने मुज़फ्फरनगर जनपद में सैनी और अतिपिछड़ा सम्मेलन कर अतिपिछड़ी जातियों के वोटरों को साधना शुरू कर दिया है । बसपा के इस सम्मेलन में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाह मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए और जनसभा को सम्बोधित किया। मुज़फ्फरनगर पहुंचे बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी से लेकर मोदी व योगी पर जमकर बरसे और सरकार पर वोटरों को धोखा देने का आरोप लगाया। बसपा प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाह ने बताया कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने जनता को धोखा दिया है । इस बार जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी सरकार को हटाना है । इस बार बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाना है ।

Mayawati

वहीं, समाजवादी पार्टी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खास सिपहसालार अतुल प्रधान साइकिल यात्रा पर निकले। सहारनपुर से शुरू हुई यह साइकिल यात्रा दिल्ली में जाकर समाप्त होगी। सपा की साइकिल यात्रा शुक्रवार की शाम को मुजफ्फरनगर पहुंची, जहां सपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा में आए पार्टी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर अतुल प्रधान ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। साइकिल यात्रा में निकले सपा नेता अतुल प्रधान ने मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की शान में जमकर कसीदे पढ़े। वहीं, भारतीय जनता पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय प्रजातंत्र बचाओ देश बचाओ, साइकिल यात्रा के माध्यम से हम लोग यह संदेश देते घूम रहे हैं कि यह देश सबका है। हिंदू, मुसलमान,सिख,इसाई और जो दूसरे लोग रहने वाले हैं, यह सब का देश है। उन्होंने कतहा कि अखिलेश यादव की सोच हमेशा यह रही है कि सभी को लाभ मिले और खासतौर से उन तबकों को लाभ मिले, जो दबे कुचले लाचार हैं और जो आखिरी पंक्ति का आखरी व्यक्ति है। उस तक लाभ पहुंचे। पूर्व की सरकार में माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में किसानों के लिए नौजवानों के लिए बेरोजगारों के लिए व्यापारियों के लिए जो काम हुए वह ऐतिहासिक हैं और ऐसे काम उन्होंने करके दिखाएं कि 302 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे 23 महीने में बनाकर तैयार कर दिया। 26 महीने में राजधानी को मेट्रो दे दी। 50 जिलों को फोर लेन से जोड़ दिया। 55 लाख गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन दी गई। बिजली के दाम बढ़ने नहीं दिए गए।

शिवपाल यादव को लेकर समाजवादी पार्टी के इस नेता ने किया बड़ा ऐलान


उन्होंने कहा कि आप देखेंगे कि किस तरह से गैस बिजली पेट्रोल रसोई पीएनजी CNG डॉलर जिस तरह से रुपया रोजाना कमजोर हो रहा है। यह पूरी मोदी की और प्रदेश सरकार की विफलता है। हम लोग सामाजिक समरसतादी हैं। कहीं ना कहीं जो अखिलेश यादव जी ने प्रदेश की जनता के लिए काम किए उसके लिए जन जागरण का अभियान चल रहा है। यह पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में लगभग लगभग साइकिल यात्रा घूमेगी। 10 दिन की साइकिल यात्रा की सहारनपुर से शुरुआत हुई। आज शामली होते हुए हम लोग मुजफ्फरनगर आए हैं। लास्ट में 23 तारीख को जंतर-मंतर पर अलग-अलग जिलों से होकर यह साइकिल यात्रा निकलेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह किसानों के लिए योगी ने बोला वह बहुत शर्मनाक बयान था, जो लोग किसानों की बात करते हैं। गन्ना भुगतान की बात करते हैं, ऐसे में उन्होंने कहा कि गन्ना की खेती से लोगों को शुगर हो रहा है। इसलिए गन्ना ज्यादा न लगाएं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि BJP की सरकार ने अरबों रुपए की चीनी पाकिस्तान से खरीद ली गई। उसका कौन जिम्मेदार है। कौन जवाब देगा कि आप ने किसानों के साथ छल किया। किसान दुर्घटना बीमा खत्म कर दिया। सभी चीजों पर जीएसटी लगा दिया। गरीब आदमी जो साइकिल चला रहा था उस पर भी 12% टैक्स है।

Hindi News / Muzaffarnagar / इस नेता ने किया बड़ा ऐलान, पीएम मोदी का जाना तय, मायावती बनेंगी प्रधानमंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो