scriptफिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन बोले, फिर लिखूंगा किताब पर सब झूठ लिखूंगा | Bollywood actor Nawazuddin announcees to write new book, Minto | Patrika News
मुजफ्फरनगर

फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन बोले, फिर लिखूंगा किताब पर सब झूठ लिखूंगा

अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ़’ को विवादों के बाद ले चुके हैं वापिस

मुजफ्फरनगरSep 13, 2018 / 03:30 pm

Iftekhar

Nawazuddin

फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन बोले, फिर लिखूंगा किताब पर सब झूठ लिखूंगा

मुजफ्फरनगर. पिछले साल अपनी बायोग्राफ़ी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ़’ को विवादों में आने के बाद वापस लेने वाले बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को आज भी अपने फैसले पर अफसोस है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं फिर से किताब लिखूंगा और इस बार सब झूठ लिखूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कहा कि इसे सब लोग खूब पढ़ेंगे, क्योंकि मैं मशहूर हूँ। लिहाजा लोग हमारी किताब भी पढ़ेंगे और वाह-वाह भी करेंगे, क्योंकि फ़ेमस लोगों की किताब सब पढ़ते हैं। गौरतलब है कि इन दिनों नवाज़ुद्दीन अपनी आने वाली फ़िल्म मंटो को लेकर चर्चा में हैं। गौरतलब है कि अभिनेत्री और फिल्मकार नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मंटो’ 21 सितंबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दकी के साथ ऋष‍ि कपूर, जावेद अख्‍़तर, रसिका दुग्गल, ताहिर राज भसीन और दिव्या दत्ता मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म मंटो और ठाकरे के अलावा नवाज़ुद्दीन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘न्यू लव इन रोम’ और सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक और फिल्म में मशरूफ हैं।

मुहर्रम का चांद दिखा, इस्लामी कैलेंडर का नया साल आज, इस दिन खुशी नहीं मनाने की ये है वजह

अपनी बायोग्राफ़ी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ़ वापस लेने पर जताया दुख
एक विदेशी मीडिया से बात करते हुए नवाज़ुद्दीन ने कहा कि अपनी किताब वापस लेने के फ़ैसले से वो काफ़ी दुख़ी और चिंता में थे। उन्होंने ने कहा कि मेरी बायोग्राफ़ी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ़’ 209 पन्नों की थी। इस पूरी किताब में सिर्फ 4-5 पन्ने ही मेरे रिलेशनशिप के बारे में था। मैंने अपनी किताब में जो नाम लिया था वह मेरी गलती थी। मुझे वह नाम नहीं लेना चाहिए था। लिहाजा मैंने भी इस बात को स्वीकार किया और उस नाम को वापस भी ले लिया था। बायोग्राफ़ी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ़’के बारे में आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके बाद 204 पन्ने बचते हैं, जिसमें मैंने बताया था कि कैसे मैं छोटे से गांव से आया और किसतर मैंने ट्रेनिंग ली। इस दौरान कैसे मेरे सोचने का नज़रिया बदला। उन्होंने कहा कि मैं जिस तरह का भी एक्टर हूँ अच्छा या बुरा मैंने अपनी बायोग्राफी में वही सब लिखा था। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बायोग्राफ़ी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ़’में अपना कोई महिमामंडन नहीं किया था।

यह भी पढेंः- सवर्णों के समर्थन में बिगुल फूंकने वाले देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी पर उबाल

बायोग्राफ़ी पर सनसनी फैलाने वालों पर कसा तंज
अपनी बायोग्राफ़ी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ़’ के बारे में जानकारी देते हुए नवाज़ ने कहा कि मैंने गंदे लफ्ज़ों में अपने बारे में लिखा था। उन्होंने कहा कि ये किताब अंग्रेज़ी में ज़रूर थी, लेकिन उसमें लिखी हुई बातें बहुत साफ़ शब्दों में लिखी गई थी, जो बिल्कुल ही सच था। उस में मैंने बताने की कोशिश की थी कि देखो मैं किस तरह का इंसान था। मेरे अंदर कितने ग़लत विचार थे और इसलिए था, क्योंकि मैं एक ऐसी स्थान से आया हूं, जहां लोग इसी तरह सोचते हैं। लेकिन बायोग्राफ़ी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ़’ का दुर्भाग्य ये रहा कि मेरी इन सब बातों पर ध्यान न देकर, सिर्फ उन चार-पांच पन्नों को देखकर सनसनी बना दिया गया। उनकी बायोग्राफ़ी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ़ पर विवाद खड़ा करने वालों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इसी के बाद मेरे दिमाग में यह बात आई कि ठीक है, मैं अपनी किताब वापस ले लेता हूं, क्योंकि मैं मशहूर और लोकप्रिय हो गया हूं।

इन मुस्लिम नेताओं पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा, इनके इस प्लांट पर की गई छापेमार कार्रवाई

रजनीकांत को बताया दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार
इस मौके पर नवाजुद्दीन ने दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत की जमकर तारीफ की। रजनी कांत के प्रति उनके प्रशंसकों का प्यार देखते हुए नवाजुद्दीन ने कहा कि रजनी सर दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई शक़ नहीं कि उनके फैंस में उनके लिए जो जज़्बा है वो किसी और के लिए नहीं मिलेगा। रजनीकांत से मुलाकात के अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप उनसे मिलते हैं तो वो आपको एहसास नहीं होने देंगे कि वो इतने बड़े स्टार हैं, बल्कि वो ऐसा दिखाएंगे जैसे कि वो भी आपकी तरह सिर्फ़ एक एक्टर हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने दूसरे अनुभव को जोड़ते हुए कहा कि मैंने ऐसे लोगों को भी देखा है, जो आप पर थोप कर ये बताने की कोशिश करते हैं कि देखो मैं सुपरस्टार हूं। उन्होंने कहा कि रजनी सर और बाकी स्टार में ये बहुत बड़ा फर्क है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसी भी गांव में चले जाओ, सबको पता है कि रजनीकांत कौन है, लेकिन अगर आप साउथ के किसी गांव में जाओ तो पता चलेगा कि वो हमारे सुपरस्टार को लोग नहीं जानते हैं।


नेशनल अवार्ड की नहीं रखते हैं जाहत
नेशनल अवार्ड पर बोलते हुए नवाज़ुद्दीन ने कहा कि मैं नेशनल अवार्ड के लिए फ़िल्म नहीं करता हूं, क्योंकि मुझे मालूम है कि मुझे नेशनल अवॉर्ड नहीं मिलेगा और यह बात मैं अच्छी तरह से जानता हू। इसलिए मुझे अवार्ड की कोई उम्मीद भी नहीं रहती है।


मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में नवाजुद्दीन का हुआ था जन्म
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता नवाजुददीन सिददकी का जन्‍म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले के बुढ़ाना कस्‍बे में एक मुस्लिम परिवार में 19 May 1974 को हुआ था। उनके पिता किसान है। उनके सात भाई और दो बहनें हैं। नवाजुददीन ने विज्ञान में स्‍नातक की पढ़ाई गुरूकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार, उतराखंड से पूरी की। इसके बाद वे केमिस्‍ट के तौर पर एक पेट्रोकेमिकल कंपनी में काम करने लगे। इसके बाद उन्‍होंने दिल्‍ली के नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा से थियेटर में अपना स्‍नातक पूरा कियाा। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। उनके करियर की शुरुआत ‘शूल’ और ‘सरफरोश’ जैसी फिल्‍मों से हुई थी, लेकिन इन फिल्‍मों में उनका किरदार काफी कम समय के लिए थाा। इसके बाद उन्‍होंने कई छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम किया। इस दौरान उनके काम की हर तरफ से काफी सरा‍हना हुई। हालांकि, असली पहचान उन्‍हें ‘पीपली लाइव’, क‍हानी’, ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंच बॉक्‍स’ जैसी फिल्‍मों से मिली।

Hindi News / Muzaffarnagar / फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन बोले, फिर लिखूंगा किताब पर सब झूठ लिखूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो