scriptजुमे को लेकर मुजफ्फरनगर के सबसे बड़े मदरसे से जारी की गई थी ये अपील, देखें वीडियाे | Appeal was issued to biggest madrasa of Muzaffarnagar regarding juma | Patrika News
मुजफ्फरनगर

जुमे को लेकर मुजफ्फरनगर के सबसे बड़े मदरसे से जारी की गई थी ये अपील, देखें वीडियाे

Highlights- काजी कारी मोहम्मद खालिद ने जुमे की नमाज को लेकर सभी मस्जिदों के लिए जारी कराई थी अपील- नमाज के बाद सभी मुस्लिमों से शांतिपूर्वक घर चले जाने के लिए कहा था- कारी ने एसएसपी व डीएम की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने हमें हौसला दिया

मुजफ्फरनगरDec 28, 2019 / 10:25 am

lokesh verma

muzaffarnagar.jpg
मुजफ्फरनगर. जिले के सबसे बड़े मदरसे भागोवाली के काजी कारी मोहम्मद खालिद ने जुमे की नमाज को लेकर सभी मस्जिदों में एक अपील दी थी, जिसके बाद इस शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शांति रही। कारी ने पिछले 20 दिसंबर को हुई हिंसा की निंदा करते हुए नमाज के बाद सभी मुस्लिमों से शांतिपूर्वक घर चले जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जुमा एक इबादत के साथ प्यार मोहब्बत का प्रतीक है। हमें हर हाल में इसे साबित करके दिखाना है।
यह भी पढ़ें

CAA: जुमे की नमाज के दौरान इस बार गली-मोहल्ले तक में रखी गई कड़ी निगरानी, देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक पर शुक्रवार को गांव भागोवाली मदरसे के काजी कारी मोहम्मद खालिद ने एसएसपी अभिषेक यादव और डीएम सेल्वा कुमारी जे के सामने अपील करते हुए बताया कि हमने भागोवाली मदरसे से एक अपील सभी जनपद की मस्जिदों में भेजी है। इस अपील में हमने लिखा है कि जुमे की नमाज के बाद सभी इबादत कर अपने घर शांति से चले जाएंगे। कारी ने कहा कि पिछले जुमे को मुजफ्फरनगर में जो घटना घटी है, सबसे पहले हमने लोगों में यह अहसास कराया कि उस घटना पर लोग अफसोस करें। उस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी। इस तरह की घटना सबके लिए नुकसानदेह है। दूसरी कोशिश पूरे हफ्ते हमारी यह रही है कि इस जुमे को हमें साबित करना है और पूरे तौर पर शहर व उसके आसपास देहात में अमन कायम करना है।
कारी ने कहा कि क्षेत्र के सबसे बड़े मदरसे बागोवाली से एक अपील जारी कराई है, जिसे मस्जिदों में पढ़कर सुनाया गया कि आप जुमे की नमाज में इबादत पढ़िए जुमे की नमाज पढ़कर इबादत करने के बाद अपने घरों को लौट जाइए। जुमा आपको इंसानियत सिखाता है, प्यार और मोहब्बत सिखाता है। जुमा आपको शांति के साथ रहना सिखाता है। इस दौरान कारी ने एसएसपी व डीएम की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने हमें हौसला दिया है। हमारे तमाम मदरसों की मस्जिदों के इमाम ने हमारा साथ दिया है।

Hindi News / Muzaffarnagar / जुमे को लेकर मुजफ्फरनगर के सबसे बड़े मदरसे से जारी की गई थी ये अपील, देखें वीडियाे

ट्रेंडिंग वीडियो