दरअसल, यह मामला शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बनखंडी का है। यहां पर बजरंग दल कार्यकर्ता विक्की सैनी के पिता की किरने की दुकान है। बताया जा रहा हैं कि देर शाम समुदाय विशेष के तीन युवक दुकान पर पहुंचे और बीड़ी का बंडल खरीदकर बिना पैसे दिए जाने लगे, जब उसने पैसों की मांग की तो उन्होंने रुपए देने से इंकार कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। आरोप है कि वहां पर सपा नेता राशिद पहलवान भी अपने साथियों के साथ आ गए और दुकानदार से भिड़ गए। इसके बाद दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आए गए और दोनों ओर से पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। घटना की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
गैंगरेप के बाद मंदिर की यज्ञशाला में दो बच्चों की मां को जलाया गया जिंदा, आखिरी ऑडियो सुनकर दहल जाएंगे आप
घटना की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में खुद एसपी दिनेश कुमार कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को पर लाठी चार्ज करते हुए खदेड़ दिया। तब जाकर बेकाबू हो चुके तनाव पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने मौके से सपा नेता सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस बीच हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सदर कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
दो पक्षों के बीच में पथराव की सूचना पर एसपी शामली दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि बीड़ी के मंडल के रूपए के विवाद में दोनों पक्षों में झगड़ा होने की बात सामने आई है। मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर सपा नेता राशिद पहलवान, कल्लू उर्फ घोड़ा, वाजिद, जाहिर, माना, अरशद और एक अज्ञात के साथ ही समस्त निवासीगण मोहल्ला सरवरपीर शामली के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 336, 506 और सात आपराधिक कानून(संशोधन) अधिनियम 1932 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।