राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने पर महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक नितेश राणे ने कहा है, “मुझे नहीं पता कि इन्हें कौन मारेगा व इन्हें किससे खतरा है?” वहीँ, अब खुद शरद पवार ने उन्हें दी गई जेड प्लस सिक्योरिटी पर संदेह व्यक्त किया है।
एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि मुझे जो सुरक्षा दी गई है, वह विधानसभा चुनाव के दौरान मेरी यात्राओं की जानकारी जुटाने के मकसद से भी हो सकती है। महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे चंद महीने पहले शरद पवार को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने पर राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं छिड़ गई हैं। ऐसे में खुद सीनियर पवार ने इस पर बड़ा बयान दिया है।
केंद्र सरकार द्वारा दी गई जेड प्लस सुरक्षा पर शरद पवार ने कहा, “कल केंद्रीय गृह मंत्रालय से एक अधिकारी मेरे पास आए। शायद चुनाव की वजह से ऐसा हैं… मैं चुनाव के लिए हर जगह यात्रा करूंगा, इसलिए चुनाव के दौरान प्रामाणिक जानकारी प्राप्त करने की व्यवस्था के लिए यह (z प्लस सुरक्षा) हो सकता है.. बाकि मुझे कुछ नहीं पता है।”
बता दें कि शरद पवार की सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम को तैनात किया गया है। गौरतलब हो कि पिछले साल उन्हें ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिली थी।
बता दें कि ‘जेड प्लस’ सुरक्षा सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी है। इसके बाद वीआईपी सुरक्षा श्रेणी में ‘जेड’, ‘वाई प्लस’, ‘वाई’ और ‘एक्स’ आते हैं।