scriptMumbai Crime: ग्राहक बनकर घुसे और लूट लिए 2 करोड़ के गहने, जाते-जाते मलिक को भी धुना | Mumbai jewellery shop robbed in broad daylight in Chinchpokli | Patrika News
मुंबई

Mumbai Crime: ग्राहक बनकर घुसे और लूट लिए 2 करोड़ के गहने, जाते-जाते मलिक को भी धुना

Mumbai News : लुटेरों को पकड़ने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। पुलिस को दुकान के सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले हैं।

मुंबईDec 31, 2024 / 08:30 pm

Dinesh Dubey

मुंबई में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप को लूट लिया गया। पुलिस ने कहा कि ग्राहक बनकर आए दो लोगों ने रविवार को मुंबई के चिंचपोकली इलाके में स्थित ऋषभ ज्वैलर्स (Rishabh Jewellers) से 1.91 करोड़ रुपये के आभूषण लूट लिए।   
घटना रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है। दोनों लुटेरे ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और पहले खरीदारी करने का नाटक किया। कुछ मिनटों के बाद लुटेरों ने हथियार निकाले और दुकान के कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद 1.91 करोड़ रुपये के आभूषण, 15,000 रुपये नकद और एक वाई-फाई राउटर लूट लिए।  
लुटेरों ने मालिक और कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की और उन्हें बांधकर मौके से फरार हो गए। चिंचपोकली में रहने वाले कारोबारी भवरलाल धरमचंद जैन (50) ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें

न्यू ईयर के जश्न के लिए मुंबई तैयार, 15000 पुलिसकर्मी तैनात, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

शिकायत के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने जैन और दुकान के कर्मचारी पूरन कुमार को बंदूक और चाकु दिखाकर धमकाया। इसके बाद उन्होंने उन्हें रस्सियों से बांध दिया और विरोध करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। इसके बाद दोनों दुकान से 2,458 ग्राम सोने के आभूषण, 2,200 ग्राम चांदी के आभूषण लेकर भाग गए।
बाद में सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन तब तक लुटेरे भाग चुके थे। पुलिस को दुकान के सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले हैं। इस बीच, क्राइम ब्रांच भी लुटेरों को पकड़ने के लिए जांच कर रही है। अपराधियों के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai Crime: ग्राहक बनकर घुसे और लूट लिए 2 करोड़ के गहने, जाते-जाते मलिक को भी धुना

ट्रेंडिंग वीडियो