scriptMaharashtra Politics: बीजेपी खेमे में आ सकते हैं शरद पवार, भतीजे अजित से कई बार हुई है बात, मंत्री योगेश कदम का दावा | Will Sharad Pawar join mahayuti big political upheaval in Maharashtra minister hints | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Politics: बीजेपी खेमे में आ सकते हैं शरद पवार, भतीजे अजित से कई बार हुई है बात, मंत्री योगेश कदम का दावा

Sharad Pawar : महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने शरद पवार और अजित पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मुंबईJan 03, 2025 / 11:29 pm

Dinesh Dubey

लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली अजित पवार नीत एनसीपी को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिली। महायुति गठबंधन में लड़ने वाली एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं। जबकि शरद पवार की एनसीपी को विधानसभा में सिर्फ 10 सीटें मिलीं। इसके बाद यह चर्चा जोर पकड़ने लगी कि चाचा-भतीजे फिर एक साथ आएंगे।
पिछले महीने शरद पवार का जन्मदिन था. उस वक्त उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने परिवार के साथ चाचा शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे। हाल ही में अजित पवार की मां आशा पवार ने भगवान विट्ठल के दर्शन किये और शरद पवार और अजित पवार के फिर से साथ आने की कामना की। आशा पवार के बयान ने चाचा-भतीजे के साथ आने के कयासों को और हवा दे दी।  
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को मुंबई में हुई एनसीपी (अजित पवार) की बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों ने अपनी स्थिति साफ कर दी। इसमें दोनों पवार के साथ आने के मुद्दे पर चर्चा होने की जानकारी सामने आ रही है।
उधर, शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले ने बीजेपी नेता व राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काम की तारीफ की है। एनसीपी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुले ने कहा, “प्रचंड जनादेश मिलने के बाद भी सरकार में केवल फडणवीस ही पहले दिन से एक्शन मोड में दिख रहे हैं। बाकि कोई और मंत्री अभी तक सक्रिय नहीं दिख रहा है। जबकि फडणवीस मिशन मोड में काम कर रहे है, हर जगह नजर आ रहे है…हमारी तरफ से फडणवीस को शुभकामनाएं।”
इस बीच, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) नेता और गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान ने भौंहें चढ़ा दी हैं।

यह भी पढ़ें

‘मिशन मोड में देवाभाऊ’, उद्धव सेना के बाद शरद पवार गुट भी हुआ फडणवीस का मुरीद!

महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने कहा, “शायद एनसीपी शरद पवार गुट महायुति में शामिल होने वाला है। इसको लेकर अजित पवार और शरद पवार के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं।” इस दौरान उन्होंने दावा किया कि महाविकास अघाडी (MVA) के कई पराजित उम्मीदवार सत्तारूढ़ महायुति में आना चाहते हैं।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Politics: बीजेपी खेमे में आ सकते हैं शरद पवार, भतीजे अजित से कई बार हुई है बात, मंत्री योगेश कदम का दावा

ट्रेंडिंग वीडियो