मिली जानकारी के मुताबिक, आज तड़के मुंबई गोवा राजमार्ग पर वीर रेलवे स्टेशन के पास यह भयानक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो का डीजल खत्म हो गया था, इसलिए चालक ने स्कॉर्पियो को सड़क के किनारे खड़ा किया था। तभी तेज गति से चिपलून से पनवेल की ओर आ रही एक टोइंग वैन ने स्कॉर्पियो को पीछे से टक्कर मार दी।
इस हादसे में सूर्यकांत सखाराम मोरे, साहिल नाथूराम शेलार, प्रसाद रघुनाथ नाटेकर और समीर मिंडे (35) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाकी दोनों गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही महाड तालुका पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में टोइंग वैन के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और हादसे की आगे की जांच की जा रही है। वहीं इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए महाड ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुणे में हादसे में 2 की मौत
इससे पहले पुणे एयरपोर्ट के पास भयानक हादसा हुआ, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एयरफोर्स के ईसीएच हॉस्पिटल से इलाज कराकर घर जाते समय बाइक और चार पहिया वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा गुरुवार को येरवडा-एयरपोर्ट रोड पर हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।