scriptMaharashtra News: 20 साल और 350 मुकदमे, जानें कौन हैं बच्चू कडू जिन्होंने सीएम शिंदे का सिंहासन हिला दिया | Maharashtra News: 20 years and 350 cases, know who is Bacchu Kadu who shook CM Shinde throne | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: 20 साल और 350 मुकदमे, जानें कौन हैं बच्चू कडू जिन्होंने सीएम शिंदे का सिंहासन हिला दिया

महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। बच्चू कडू ने रवि राणा के साथ भले ही सारे मतभेद मिटा दिए हों लेकिन इस प्रक्रिया में उन्होंने अपरोक्ष रूप से रवि राणा पर जमकर हमला बोला। सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मध्यस्थता के बाद दोनों नेताओं के बीच में सुलह हुई।

मुंबईNov 02, 2022 / 06:45 pm

Siddharth

cm_eknath_shinde_bacchu_kadu_and_ravi_rana.jpg

CM Eknath Shinde Bacchu Kadu And Ravi Rana

महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अमरावती के निर्दलीय विधायक रवि राणा पर मंगलवार को निशाना साधते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख बच्चू कडू ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। बिना नाम लिए ही बच्चू कडू ने रवि राणा पर जमकर निशाना साधा। कार्यकर्ता सम्मेलन में बच्चू कडू ने शिंदे सरकार और रवि राणा पर हमला बोला।
बच्चू कडू ने कहा कि सत्ता गई भाड़ में, बीते 20 साल में मेरे ऊपर 350 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इन सबके साथ मैं महाराष्ट्र में जनता के बीच जा रहा हूं। बाकी नेता अपने कार्यकर्ताओं से जाकर लड़ने के लिए कहते हैं लेकिन मैं खुद मैदान में उतरता हूं। मुझमें और बाकी के नेताओं में यही फर्क है। कोई कुछ भी बोलेगा, यह बिल्कुल नहीं चलेगा। पहली गलती है इसलिए माफ कर रहा हूं। फिलहाल महाराष्ट्र के अमरावती जिले के यह दोनों विधायक राज्य की सियासत में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: महिला नर्सों की भर्ती को लेकर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, ऑफिस से गायब हुए 1200 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

बता दें कि बीते दिनों इन दोनों नेताओं के बीच में जमकर जुबानी जंग देखने को मिली। दरअसल रवि राणा ने बच्चू कडू पर 50 करोड़ लेकर बीजेपी को सपोर्ट करने का आरोप लगाया था। इस आरोप से नाराज होकर उन्हें शिंदे सरकार को चेतावनी भी दी थी। बच्चू कडू ने कहा कि हम यूं ही गुवाहाटी नहीं गए थे। एक किस्सा सुनाते हुए कडू ने कहा कि डॉ बाबासाहेब आंबेडकर भी साल 1938 में कांग्रेस को एक जलता हुआ घर कहा था लेकिन बाबा साहेब की बातों में उस समय कुछ तथ्य थे। हम जिन वंचित लोगों के पास तक सत्ता लाने के लिए लड़ाई लड़ते हैं। इसलिए बाबा साहेब भी कांग्रेस के साथ गए और देश को संविधान देकर इतिहास में अमर हो गए।
कौन हैं बच्चू कडू: बता दें कि महाराष्ट्र की विधानसभा में 288 विधायक हैं। इन्हीं में से एक ओमप्रकाश बाबाराव कडू उर्फ बच्चू कडू हैं। विदर्भ के अमरावती जिले की अचलापुर विधानसभा सीट से बच्चू कडू लगातार चौथी बार निर्दलीय विधायक हैं। बच्चू कडू उद्धव ठाकरे की सरकार में जलसंपदा, स्कूली शिक्षा, श्रम, महिला और बाल कल्याण तथा मुक्त घुमंतू जाति जनजाति कल्याण, इन पांच-पांच मंत्रालयों के राज्य मंत्री रहे हैं। इसके बाद एकनाथ शिंदे की बगावत के दौरान वह शिंदे गुट के साथ हो गए।
आम लोगों के बीच बच्चू कडू जितने लोकप्रिय हैं, उतने ही अधिकारियों से हाथापाई, मारपीट, बदसलूकी के लिए बदनाम भी हैं। अब तक बच्चू कडू लगभग 70-75 हजार लोगों को फ्री इलाज मुहैया करा चुके हैं। खुद सैकड़ों बार रक्तदान कर चुके हैं। लोगों को समय पर इलाज मुहैया कराने के लिए उनके चुनाव क्षेत्र में एम्बुलेंस की व्यवस्था होना जरूरी है। बच्चू कडू ने बिना ब्याज के लोन पर एक कार खरीदी। फिर उसे बेच कर एम्बुलेंस खरीद ली और उसका लोकार्पण कर दिया।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: 20 साल और 350 मुकदमे, जानें कौन हैं बच्चू कडू जिन्होंने सीएम शिंदे का सिंहासन हिला दिया

ट्रेंडिंग वीडियो