केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने एक बड़ा बयान दिया है। दानवे ने कहा कि अब हमें किसी अन्य राजनीतिक दल को तोड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को किसी और की पार्टी को तोड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह बयान देवेंद्र फडणवीस और अशोक चव्हाण की मुलाकात के बाद शुरू हुई राजनीतिक चर्चाओं पर दिया है।
उन्होंने अन्य दलों के असंतुष्ट राजनीतिक नेताओं पर भी बयान दिया है। दानवे के बयान को लेकर अब राजनीतिक अटकलें लगनी शुरू है। दानवे ने यह बयान तब दिया जब वह गणेशोत्सव के लिए कपिल पाटिल के आवास पर आए थे। वे बोले कि बीजेपी को किसी और पार्टी को तोड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। बीजेपी किसी की पार्टी नहीं तोड़ती। लेकिन अगर किसी की पार्टी में फूट पड़ती है और वो हमारी मदद कर रहे हैं तो हम उनके साथ एकजुट होने को तैयार हैं। आज हमें किसी की जरूरत नहीं है। यदि असंतुष्ट हमारे विचारों से सहमत हैं, तो आइए उन्हें साथ लेकर चलते हैं।
गौर हो कि कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण गुरुवार को गणेश दर्शन के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ओएसडी आशीष कुलकर्णी के घर पहुंचे थे। यहां उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से सियासी गलियारों में चर्चा है कि वे भाजपा का दामन थाम सकते हैं।