चंद्रपुर सर्कल के अधिकारी ने बताया कि कुदेसाओली गांव (Kudesaoli Village) के रहने वाले सदाशिव अंदिरवाडे (Sadashiv Undirwade) जंगल के पास अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी घने जंगल में से दुबके से एक बाघ आया और सदाशिव पर हमला कर दिया। बाघ के हमले में सदाशिव की मौके पर ही मौत हो गई।
वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा, “मृतक के परिजनों को शुरुआती मुआवजा दिया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि आसपास के इलाकों में पिंजड़े लगाकर शिकारी बाघ को पकड़ा जाए।”
इससे पहले, ब्रम्हापुरी तहसील के हल्दा गांव (Halda Village) के पास रूपा रामचंद्र नाम की महिला को बाघ ने मार डाला था। एक अधिकारी ने बताया कि रूपा गांव के पास दोपहर में अपने मवेशियों के लिए घास इकट्ठा कर रही थी, तभी उस पर बाघ ने हमला कर दिया।
सितंबर के आखिरी हफ्ते में भी चंद्रपुर जिले के एक गांव में 55 वर्षीय महिला को बाघ ने मार डाला था। यह घटना ब्रम्हापुरी तहसील के आवलगांव गांव (Awalgaon Village) में हुई थी। मृतक महिला अपने खेत में गई थी तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला किया और उसे मार डाला।