scriptमहाराष्ट्र में एसयूवी और ट्रक में भीषण टक्कर, MP के 4 कपड़ा व्यापारियों की मौत | Maharashtra SUV and truck collision in Latur 4 cloth traders from MP died | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र में एसयूवी और ट्रक में भीषण टक्कर, MP के 4 कपड़ा व्यापारियों की मौत

Maharashtra Accident: सभी मृतक कपड़े के व्यापारी थे और काम के सिलसिले में लातूर आए थे।

मुंबईApr 10, 2024 / 11:36 pm

Dinesh Dubey

navi_mumbai_accident.jpg

File Photo

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में चार व्यापारियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) और तेज रफ्तार ट्रक के बीच टक्कर हुई। जिसमें मध्य प्रदेश के रहने वाले चार कपड़ा व्यापारियों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना निलंगा-उदगीर मार्ग पर बुधवार दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब हुई। ट्रक निलंगा से देवनी की ओर जा रहा थी और एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में फिर बलि चढ़ी 4 जिंदगियां, एक साल में 15 सफाईकर्मियों की मौत!

एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संजय जैन, राजीव जैन, सचिन उर्फ दीपक कुमार जैन और संतोष जैन के तौर हुई है। सभी की उम्र 40 के आस-पास है। वे मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले थे। हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है।
अधिकारी ने बताया कि सभी मृतक कपड़े के व्यापारी थे और काम के सिलसिले में लातूर आए थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। इस हादसे के संबंध में देवनी पुलिस स्टेशन में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में एसयूवी और ट्रक में भीषण टक्कर, MP के 4 कपड़ा व्यापारियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो